Sports

147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चमकेगा एंडरसन का नाम, पहली बार कोई तेज गेंदबाज लेगा 700 विकेट!| Hindi News



IND vs ENG Test: भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ अपने ही देश में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. पांच मैचों की ये टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 11 मार्च तक चलेगी. 147 साल के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक नया अध्याय जोड़ने के करीब हैं. इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 700 टेस्ट विकेट ले सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले और इकलौते तेज गेंदबाज बन जाएंगे.  
पहली बार कोई तेज गेंदबाज लेगा 700 विकेट अभी तक दुनिया का कोई भी तेज गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट नहीं ले पाया है. जेम्स एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए अभी तक 183 टेस्ट मैचों में 690 विकेट हासिल किए हैं. जेम्स एंडरसन 10 विकेट और लेते ही टेस्ट क्रिकेट में महारिकॉर्ड बना देंगे. 10 विकेट और लेते ही जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट का जादुई आंकड़ा छू लेंगे. जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में 700 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले और इकलौते तेज गेंदबाज बन जाएंगे. एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 32 बार पांच विकेट हॉल लिए हैं और 3 बार मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में इन दो दिग्गजों के 700 से ज्यादा विकेट 
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुथैया मुरलीधरन ने 800 टेस्ट विकेट हासिल किए हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न का नाम आता है. शेन वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट चटकाए हैं. तीसरे नंबर पर जेम्स एंडरसन आते हैं. जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक 690 विकेट हासिल किए हैं. चौथे नंबर पर भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले काबिज हैं. अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 800 टेस्ट विकेट
2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) – 708 टेस्ट विकेट
3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) – 690 टेस्ट विकेट
4. अनिल कुंबले (भारत) – 619 टेस्ट विकेट
5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) – 604 टेस्ट विकेट
6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) – 563 टेस्ट विकेट
7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) – 519 टेस्ट विकेट
8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) – 509 टेस्ट विकेट
9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) – 490 टेस्ट विकेट 
10. डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका) – 439 टेस्ट विकेट 
भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट मैच, 25-29 जनवरी, सुबह 9.30 बजे से, हैदराबाद 
दूसरा टेस्ट मैच, 2-6 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, विशाखापत्तनम 
तीसरा टेस्ट मैच, 15-19 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, राजकोट  
चौथा टेस्ट मैच, 23-27 फरवरी, सुबह 9.30 बजे से, रांची
पांचवां टेस्ट मैच, 7-11 मार्च, सुबह 9.30 बजे से, धर्मशाला



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top