Uttar Pradesh

जोधपुर की आर्टिस्ट का कमाल, कॉफी की झाग पर बना दी श्री राम मंदिर की तस्वीर, शुभकामना संदेश भी लिखा



कृष्णा कुमार गौड़/जोधपुर. 500 साल के बाद लंबे संघर्ष के बाद अयोध्या में बनकर तैयार हुए भगवान श्री राम के मंदिर के उद्घाटन को लेकर देशभर में काफी धार्मिक और ऐतिहासिक माहौल देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने-अपने तरीके से इस खुशी का इजहार कर रहे है. अब जोधपुर की जानी मानी आर्टिस्ट अनुराधा अरोड़ा ने कॉफी के झाग पर राममंदिर की कलाकृति उकेरी है. कॉफी लिक्विड, फूड कलर और चॉकलेट सीरप से केवल 8 मिनट में मंदिर के चित्र को कॉफी पर उकेर दिया.

अनुराधा का कहना है कि राम मंदिर बनने की खुशी को अपने आर्ट के जरिए जाहिर किया है.अक्सर कॉफी के झाग पर कई कलाकृति बनाकर सम्मान पा चुकी है. अनुराधा ने कॉफी के प्याले में झाग पर न सिर्फ राम मंदिर बनाया है बल्कि श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के शुभारंभ की हार्दिक शुभकामनाएं और जय श्री राम भी लिखा है.

यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस शहर के आगे मालद्वीप और लक्षद्वीप की भी फीकी है खूबसूरती, कहलाता है 100 टापूओं का शहर

27 तरह की आकृतियां बनाने का अनुभवअनुराधा अरोड़ा जिन्होंने कॉफी पर अपनी कला का प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड बनाए है. कॉफी पर 27 तरह की खूबसूरत आकृतियां बनाने के लिए आर्टिस्ट अनुराधा अरोड़ा एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के साथ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड से नवाजी जा चुकी है. 31 जुलाई 2021 को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और 15 सितम्बर 2021 कॉफी के मग में कॉफी के ऊपर 27 तरह की कलाकृतियां बनाने पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से नवाजा गया.

अपने आर्ट को बांटने का भी कर रही कामअनुराधा अरोड़ा ने कॉफी पर ताजमहल, डूडलिंग शेप्स, फूल पत्ती, मोरपंख, इंकम टैक्स लोगो, ह्युमन फेस, नीरज चौपड़ा, आदि उकेरे। फ्रीलांस आर्टिस्ट के रूप में ड्राइंग, पेंटिंग, फाइन आर्ट, फ्रीलांस पेंटिंग, पेंसिल स्केच और आर्टवर्क में लंबे समय से कार्य कर रही अनुराधा आर्ट क्लासेज के माध्यम से सभी आयु वर्ग के लोगों को पेंटिंग, स्केचिंग, मेहन्दी, कैलीग्राफी और अन्य प्रकार की पेंटिंग्स सीखा रही हैं.
.Tags: Jodhpur News, Local18, Rajasthan news, Ram Mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 08:06 IST



Source link

You Missed

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top