Uttar Pradesh

कई साल तक जेडीए को दिया टैक्स…अब मकान अवैध, झांसी में फूटा लोगों का गुस्सा, हड़ताल शुरू



शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी में अपने मकानों को बचाने के लिए अब लोग भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. एनजीटी के निर्देश पर झांसी विकास प्राधिकरण ने पिछोर, डडियापुरा, झांसी खास के हजारों मकानों को ध्वस्त करने का नोटिस दे दिया था. इसके विरोध में इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने अब आंदोलन का रास्ता चुन लिया है. एक दिन पहले मकान को ध्वस्त करने पहुंची जेडीए की टीम को भी लोगों ने चक्का जाम करके रोक दिया.

प्राधिकरण की पिछली महायोजना में प्रस्तावित नगर पार्क पर अवैध मकान बनाने के मामले में एनजीटी ने झांसी विकास प्राधिकरण को कार्रवाई के आदेश दिए थे. इसके बाद जेडीए ने लोगों के घर के बाहर नोटिस चिपका दिया. प्रशासन के इस कदम के विरोध में लोग झांसी के गांधी उद्यान में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं.प्रभावित लोगों ने कहा कि वह पीढ़ियों से जिन मकानों में रह रहे हैं उन्हें कैसा तोड़ा जा सकता है?

कई साल दिया टैक्स फिर मकान अवैध कैसे?अनशन पर बैठी महिलाओं ने कहा कि वह पिछले कई दशकों से इन मकानों में रहते हैं. इसकी रजिस्ट्री भी उनके पास है. वह सालों से हाउस टैक्स और वाटर टैक्स जमा करते आ रहे हैं. अब कोई यह कैसे कह सकता है कि यह मकान अवैध है. महिलाओं ने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी समस्या का समाधान नहीं करता तब तक वह लोग भूख हड़ताल पर रहेंगे. वह अपने बच्चों को बेघर होते हुए नहीं देख सकते.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 20:14 IST



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top