Uttar Pradesh

मुनव्वर राणा के निधन पर शोक की लहर, इन हस्तियों ने किया याद



नई दिल्ली. मां पर कई रचनाएं लिखने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) का रविवार (14 जनवरी) देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वह पिछले कई दिनों से लखनऊ के पीजीआई में भर्ती थे. उन्हें किडनी व हृदय रोग से संबंधित समस्या थी. राणा देश के लोकप्रिय शायरों में से एक थे, जो हिंदी और उर्दू दोनों में लिखते थे. अपने पसंदीदा शायर के यूं अचानक चले जाने से सभी अचंभित हैं. अखिलेश यादव से लेकर इमरान प्रतापगढ़ी तक सभी ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

मुनव्वर राणा के निधन पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”तो अब इस गांव से रिश्ता हमारा खत्म होता है, फिर आंखें खोल ली जाएं कि सपना खत्म होता है. देश के जानेमाने शायर मुन्नवर राना जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक. दिवंगत आत्मा की शांति की कामना. भावभीनी श्रद्धांजलि.”

तो अब इस गांव सेरिश्ता हमारा खत्म होता हैफिर आंखें खोल ली जाएं किसपना खत्म होता है।

देश के जानेमाने शायर मुन्नवर राना जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक।
दिवंगत आत्मा की शांति की कामना।
भावभीनी श्रद्धांजलि। pic.twitter.com/BDDbojdYNh
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) January 14, 2024

कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने भी मुनव्वर राणा के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने एक्स पर लिखा, ”जिस्म पर मिट्टी मलेंगे पाक हो जायेंगे हम एै ज़मीं एक दिन तेरी ख़ूराक हो जायेंगे हम. अलविदा मुनव्वर साहब, आपका जाना अदबी दुनिया का बड़ा नुकसान है. मैं भारत जोड़ो न्याय यात्रा में हूं और इस खबर ने अंदर तक दुखी कर दिया है. इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन्.”
.Tags: Munawwar RanaFIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 01:04 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 14, 2025

हैदराबाद में अखिलेश यादव के बयान पर बीजेपी का पलटवार, कैबिनेट मंत्री ने कहा- योगी सरकार में किसान खुश

यूपी समाचार लाइव: नमस्कार, उत्तर प्रदेश के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. हम इस लाइव ब्लॉग में…

Scroll to Top