Uttar Pradesh

मकर संक्रांति और माघ मेले के लिए चलेंगी अयोध्या और प्रयाग के बीच स्पेशल ट्रेन, यहां देखें लिस्ट



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ : मकर संक्रांति और पौष पूर्णिमा पर्व के अवसर पर अयोध्या के राम मंदिर और प्रयाग के संगम पर स्नान के लिए जानें वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे ने अयोध्या से प्रयाग के बीच 4 जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. रेलवे ने इन ट्रेनों का टाइम टेबल भी जारी कर दिया है. यह स्पेशल ट्रेनें 14 से 25 जनवरी के बीच चलाई जाएंगी. जिससे यात्रियों को आने जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए यह फैसला लिया गया है क्योंकि इस दौरान ट्रेनों में भीड़ बढ़ने का अनुमान है, स्पेशल ट्रेनों से लोगों को दिक्कत नहीं होगी. यात्रियों से अनुरोध है कि सभी रेलगाड़ियों के रूट के अन्य ठहरावों और समय-सारणी की जानकारी के लिए रेल मदद हेल्प लाइन नंबर 139 डायल करें या रेलगाड़ी पूछताछ वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in देखें.

यहां देखें लिस्ट:गाड़ी संख्या 04223 अयोध्या कैंट–प्रयागराज संगम अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (2 फेरा )⦁ गाड़ी संख्या 04223 अयोध्या कैंट–प्रयागराज संगम अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.01.2024 और 24.01.2024 को अयोध्या कैंट से शाम 19:50 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दिनांक 15.01.2024 और 25.01.2024 को समय 02:00 बजे प्रयागराज संगम पहुंच जाएगी. यह ट्रेन अयोध्या कैंट, प्रतापगढ़ , सुलतानपुर होते हुए प्रयागराज संगम जाएगी और इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 12 कोच रहेंगे.

गाड़ी संख्या 04224 प्रयागराज संगम – अयोध्या कैंट अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (2 फेरा )⦁ गाड़ी संख्या 04224 प्रयागराज संगम -अयोध्या कैंट अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.01.2024 और 25.01.2024 को समय 14:50 बजे प्रयागराज संगम से प्रस्थान करके रात्रि 23:00 बजे अयोध्या कैंट पहुंच जाएगी. यह ट्रेन प्रयागराज,सुलतानपुर, प्रतापगढ़ , के रास्ते अयोध्या कैंट आएगी. र इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 12 कोच रहेंगे.

गाड़ी संख्या 04225 अयोध्या कैंट -प्रयागराज संगम अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (2 फेरा )⦁ गाड़ी संख्या 04225 अयोध्या कैंट–प्रयागराज संगम अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 14.01.2024 और 24.01.2024 को अयोध्या कैंट से शाम 22:15 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दिनांक 15.01.2024 और 25.01.2024 को समय प्रात: 04:00 बजे प्रयागराज संगम पहुंच जाएगी. यह ट्रेन अयोध्या कैंट, प्रतापगढ़ , सुलतानपुर होते हुए प्रयागराज संगम जाएगी और इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 12 कोच रहेंगे.

गाड़ी संख्या 04226 प्रयागराज संगम- अयोध्या कैंट* अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन (2 फेरा )⦁ गाड़ी संख्या 04226 प्रयागराज संगम-अयोध्या कैंट अनारक्षित मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 15.01.2024 और 25.01.2024 को समय रात्रि 21:45 बजे प्रयागराज संगम से प्रस्थान करके अगले दिन प्रात: 04:00 बजे अयोध्या कैंट पहुंच जाएगी. यह ट्रेन प्रयागराज,सुलतानपुर, प्रतापगढ़ , के रास्ते अयोध्या कैंट जाएगी और इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी के 12 कोच रहेंगे.
.Tags: Local18, Lucknow news, Special Train, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 17:57 IST



Source link

You Missed

19 rescued after Powai studio hostage drama; suspect killed in encounter
Top StoriesOct 31, 2025

पोयाई स्टूडियो में हिरासत में लेने की घटना के बाद 19 लोगों को बचाया गया, पुलिस ने आतंकवादी को मार गिराया

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के पोया क्षेत्र में एक स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को एक…

Boulder Rolls Down Hill, Flattens GHMC Truck In Malkajgiri
Top StoriesOct 31, 2025

मलकाजगिरी में घम्मर ट्रक को नीचे गिरने वाला एक बड़ा पत्थर फटकर ट्रक को नष्ट कर देता है।

हैदराबाद: माल्काजगिरी के मल्लिकार्जुननगर में गुरुवार को एक बड़ा पत्थर एक पहाड़ी से नीचे गिर गया और एक…

Scroll to Top