Uttar Pradesh

यूपी के इस शहर में मुस्लिम महिलाएं घर-घर जाकर कर रहीं अक्षत वितरण, दे रही यह संदेश



पीयूष शर्मा/मुरादाबादः22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों शोरों पर है. हर तरफ भगवान राम की धूम मची है. भगवान राम को लेकर सभी राम भक्तों के मन में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है. तो वही यूपी के मुरादाबाद में भी प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां चल रही हैं.

इसी के तहत अक्षत वितरण का कार्यक्रम चल रहा है. जिसमें दो मुस्लिम राम भक्त सामने आई हैं, जो अक्षत वितरण कर रही हैं. ये दोनों महिलाएं अपने ग्रुप के साथ मिलकर अक्षत वितरण करने के लिए 1 जनवरी से निरन्तर लगी हुई है.घर-घर जाकर लोगों को राम मंदिर उदघाटन कार्यक्रम से जुड़ने के लिए प्रेरित भी कर रही हैं.

मुस्लिम समाज की महिलाओं को जोड़ने का कामदोनों महिलाएं प्रधानमंत्री मोदी से प्रभावित है. सरकार द्वारा मुस्लिम महिलाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को लेकर मुस्लिम समाज की महिलाओं को जोड़ने का काम भी करती है.अब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर खासी उत्साहित है. अक्षत वितरण के काम मे जोरशोर से जुटी हुई हैं.

राम के प्रति अच्छी खासी श्रद्धाइन्होंने उन मौलानाओं को भी कड़ा संदेश दिया है. जो राम मंदिर कार्यक्रम से जुड़ने वाली मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ टिपणियां कर रहे हैं. तो वहीं भाजपा नेत्री मदासला शर्मा ने बताया कि मेरे साथ 20 से अधिक मुस्लिम महिलाएं जुड़ी हुई हैं. जिसमें तीन महिलाएं मुख्य हैं ,जो मेरे साथ रहकर ही अक्षत वितरण कर रही हैं. जिसमें शवाना, फरहा और जीनत शामिल है. यह तीनों अक्षत वितरण कर रही हैं.इसके साथ ही इनकी राम के प्रति अच्छी खासी श्रद्धा और भक्ति देखने को मिल रही है.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Hindi news, Local18, Ram Mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 14:58 IST



Source link

You Missed

Range forest officer Sonal Solanki survives headshot; investigation zeroes in on husband
Top StoriesNov 7, 2025

रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर Sonal Solanki को सिर के पीछे गोली मारी गई, लेकिन वह जीवित रह गई; जांच अब पति पर केंद्रित हो गई है

अहमदाबाद: जो पहले एक दुर्घटना की तरह दिख रहा था, वह अब अपराध और परिवार के विवाद में…

Scroll to Top