IND vs AFG 2nd T20I: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली आज अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में संभवत: करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे. इंदौर टी20 में 35 रन बनाते ही विराट कोहली इतिहास रच देंगे. बता दें कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकबला खेला जाएगा.
35 रन बनाते ही इतिहास रच देंगे विराट कोहलीअफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 35 रन बनाते ही विराट कोहली बेहद खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. विराट कोहली ऐसा करते ही ओवरऑल टी20 क्रिकेट में 12,000 रन पूरे करने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि भारत का कोई भी बल्लेबाज आज तक ये महारिकॉर्ड नहीं बना पाया है. अगर विराट कोहली ऐसा करते हैं, तो वह भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर लेंगे.
विराट कोहली ने अभी तक 11,965 रन बनाए
विराट कोहली ने अभी तक 374 टी20 मैचों में 41.40 की औसत से 11965 रन बनाए हैं. 35 रन बनाते ही विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 12000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले और दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि ओवरऑल टी20 क्रिकेट में अभी तक क्रिस गेल, शोएब मलिक और कीरोन पोलार्ड ने ही 12000 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल किया है.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 463 मैचों में 14562 रन
2. शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 525 मैचों में 12993 रन
3. कीरोन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 639 मैचों में 12430 रन
4. विराट कोहली (भारत) – 374 मैचों में 11965 रन
5. एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 426 मैचों में 11764 रन
Security heightened at Bangladesh mission after protest erupts in Tripura over anti-India remarks
GUWAHATI: Protestors vented their ire near the Bangladesh Assistant High Commission in Tripura capital Agartala on Friday against…

