Ollie Pope Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत इसी महीने 25 जनवरी से होने वाली है. इससे पहले इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने कहा कि भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान अगर पहली गेंद से ही स्पिनरों को मदद मिले तो भी उनकी टीम पिच की शिकायत नहीं करेगी. पोप ने माना कि पिच तैयार करने की जिम्मेदारी मेजबान देश की होती है. इसमें कोई शिकायत नहीं होनी चाहिए कि यह उनके (मेजबान देश) खिलाड़ियों के अनुकूल हो. साथ ही इस बल्लेबाज ने भारत को अलर्ट करते हुए यह भी कहा कि उनकी टीम पूरी तैयारी के साथ इस दौरे पर आएगी.
ओली पोप ने दिया बयान
इंग्लैंड के 26 साल के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ओली पोप ने माना कि इस दौरे के दौरान पिच की काफी चर्चा होगी. ‘द गार्जियन’ ने पोप के हवाले से कहा, ‘इस दौरे के दौरान बाहर बहुत तरह की बाते होंगी. पिच को लेकर खासकर काफी चर्चा होगी. आपको यह याद रखना होगा कि दोनों टीमें बिल्कुल एक ही पिच पर खेलेंगी. इसलिए हमें जितना हो सके उतना बेहतर तैयारी के साथ मैदान पर उतरना होगा.’
भारत स्पिन पिच तैयार करेगा तो…
टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम अभ्यास सेशन के लिए अबू धाबी रवाना होगी. इससे पहले पोप ने कहा, ‘इंग्लैंड में हम अपने बेहतरीन तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच पर अधिक घास छोड़ सकते हैं. इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है अगर भारत भी अपने स्पिनरों के अनुरूप पिच तैयार करेगा.’ बता दें कि इस बल्लेबाज ने 2018 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से वह 28 टेस्ट मैचों में 2136 रन बनाने में कामयाब रहे हैं.
पिछले दौरे पर टीम के साथ आए थे भारत
बता दें कि ओली पोप तीन साल पहले भारत दौरे पर आने वाली इंग्लैंड टीम के सदस्य थे. इस दौरान वह अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी बड़ी पारी में खेलने में नाकाम रहे थे. पोप ने चार बार 20 रन से ज्यादा बनाए थे, लेकिन उनका सर्वोच्च स्कोर महज 34 रन था, जोकि पहले टेस्ट मैच में बनाया था. अपने पिछले भारत दौरे को याद करते हुए पोप ने कहा, ‘उस दौरे पर हमारे साथ कुछ युवा खिलाड़ी थे. मेरा, जैक क्रोली, बेन फॉक्स का वह भारत का पहला दौरा था. पहली गेंद से पिच पर स्पिनरों को काफी टर्न मिल रहा था और यह हमारे लिए आश्चर्यजनक था.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Study finds resveratrol and copper dramatically weaken deadly brain cancer
NEWYou can now listen to Fox News articles! An inexpensive mix of two everyday supplements helped to fight…

