Sports

टीम इंडिया से जुड़े स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, इंदौर के मैदान पर करेंगे चौके-छक्कों की बारिश!| Hindi News



India vs Afghanistan 2nd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का दूसरा मुकबला कल यानी 14 जनवरी को शाम 7 बजे से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से पहले टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इंदौर में टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं. इंदौर में विराट कोहली का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया है. टीम इंडिया अगर इंदौर में होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को भी जीत लेती है तो वह तीन मैचों की सीरीज पर कब्जा करते हुए 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर लेगी.
टीम इंडिया से जुड़े स्टार बल्लेबाज विराट कोहलीविराट कोहली के जुड़ने से टीम इंडिया की ताकत दोगुनी हो जाएगी. विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करेंगे. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में जीत को अब भी क्रिकेट की बड़ी उपलब्धियों में नहीं गिना जाएगा, लेकिन भारत के कुछ खिलाड़ी दूसरे टी20 मैच में इसे हासिल करने के लिए बेताब होंगे, ताकि वह टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए दावा मजबूत कर सकें. भारत ने मोहाली में खेले गए पहले मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई.
 (@ImTanujSingh) January 13, 2024

 (@mufaddal_vohra) January 13, 2024

इंदौर के मैदान पर होगी चौके-छक्कों की बारिश
जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों के लिए यह जरूरी हो गया है कि वह अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं की नजर में बने रहें जिनका लक्ष्य टी20 वर्ल्ड कप के लिए अदद टीम का चयन करना है. भारतीय टीम को जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले कोई अन्य टी20 सीरीज नहीं खेलनी है और ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन काफी मायने रखता है. जितेश ने ईशान किशन को पीछे छोड़कर विकेटकीपर बल्लेबाज की दौड़ में खुद को आगे कर दिया है. उन्होंने निचले मध्यक्रम में कुछ उपयोगी पारियां खेली हैं और वह अपना दावा पक्का करने के लिए बड़ी पारियां खेलने की कोशिश करेंगे.
तिलक वर्मा को बड़ी पारी खेलने की जरूरत
तिलक वर्मा का मामला भी ऐसा ही है. उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 39, 51 और नाबाद 49 रन बनाकर शानदार शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद वह अगली 13 पारियों में केवल एक अर्धशतक लगा पाए. इस 21 वर्षीय बल्लेबाज के लिए यह आंकड़े पर्याप्त नहीं होंगे और उन्हें बड़ी पारी खेलने की जरूरत है. हालांकि यह देखना होगा कि वह प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं कि नहीं क्योंकि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले मैच में नहीं खेल पाने के बाद इस मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. चोटिल होने के कारण वनडे वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाने वाले अक्षर अब सीमित ओवरों ही नहीं बल्कि टेस्ट मैचों में खेलने के लिए भी तैयार है.
इंदौर की पिच बल्लेबाजों की मददगार
बाएं हाथ के इस स्पिनर को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में पहले टी20 मैच में 23 रन देकर दो विकेट लिए थे. वह अगले मैच में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. वॉशिंगटन सुंदर ने भी टीम में वापसी की है, लेकिन वह पहले मैच में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए और ऐसे में उनकी निगाह दूसरे मैच पर टिकी होंगी. इंदौर की पिच अक्सर बल्लेबाजों के अनुकूल रही है और ऐसे में जितेश और वर्मा मौका मिलने पर इसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.



Source link

You Missed

Amit Shah Promises Defence Corridor, Factories in Every Bihar District if NDA Wins
Top StoriesNov 3, 2025

भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत का वादा : बिहार के हर जिले में डिफेंस कॉरिडोर और फैक्ट्रियां

शेहोर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि यदि एनडीए को सत्ता मिली तो बिहार…

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website

Scroll to Top