Ishan Kishan Video: पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज से ब्रेक लेकर और इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में न चुने जाने को लेकर युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) चर्चा का विषय बने हुए हैं. वह इस समय भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket Team) में सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं. इन सबके बीच ईशान किशन (Ishan Kishan) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह योग और ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं.
किशन ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर किशन को लेकर तमाम खबरें आ रही हैं कि उन्होंने मानसिक थकान के चलते साउथ अफ्रीका दौरे से ब्रेक लेने का फैसला किया. ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि प्लेइंग-11 में मौका न मिलने के चलते उन्होंने बाहर होने का फैसला किया है. हालांकि, किशन (Ishan Kishan Video) ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसमें वह काफी फ्रेश नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक ग्राउंड में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में वह योग करते हुए भी दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयारियों में जुट गए हैं. हालांकि, इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने कुछ लिखा नहीं है, सिर्फ एक इमोजी लगाई है.
— Ishan Kishan (@ishankishan51) January 12, 2024
द्रविड़ ने कही थी ये बात
ईशान किशन को अफगानिस्तान के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के स्क्वॉड में जगह मिलने की सभी फैंस को उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सबके लिए यह हैरान करने वाली बात थी. उनके टीम में न चुने जाने पर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने बताया था कि वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. एक प्रेस कांफ्रेंस में द्रविड़ ने कहा था, ‘वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. जब वह उपलब्ध होंगे तो आधिकारिक रूप से टीम में वापसी जरूर करेंगे.’
भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कर चुके हैं डेब्यू
25 साल के ईशान भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. हालांकि, उन्हें टेस्ट टीम में सिर्फ दो ही मौके मिले हैं. उन्होंने 2 टेस्ट मैच खेलते हुए 78 रन बनाए हैं. आखिरी बार रेड बॉल क्रिकेट में वह वेस्टइंडीज़ के खिलाफ जुलाई 2023 में खेले थे. वहीं, 27 वनडे खेलते हुए वह 933 रन बना चुके हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम एक डबल सेंचुरी भी है. वह वनडे में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किशन ने 32 मैच खेलते हुए 796 रन बनाए हैं. आखिरी बार वह नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच खेले थे.
9 Out of 10 International Trips From India in 2025 Led by Millennials and Gen Z: Report
New Delhi: Delhi Education Minister Ashish Sood on Friday announced that air purifiers will be installed in 10,000…

