Uttar Pradesh

Water shortage resolved in Firozabad on one call, Department released toll free number – News18 हिंदी



धीर राजपूत/फिरोजाबाद: फिरोजाबाद महानगर बनने के बाद यहां स्मार्ट सिटी बनाने को लेकर भी कार्य शुरू हो चुका है. जिसमे निगम द्वारा शहरवासियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की गई है. शहर में होने वाली पानी की समस्या से नगर निगम ने राहत देने के लिए नई पहल शुरू की है. जल कल विभाग द्वारा मोहल्ले में अचानक आने वाली पानी की समस्या के लिए कंट्रोल रूम की सेवा शुरू कर दी है. जिस पर कॉल करके कोई भी अपनी समस्या को बता सकता है और निगम द्वारा टीम भेजकर उसका जल्द ही निस्तारण हो सकेगा.

फीरोजाबाद नगर निगम के जल कल विभाग के अधिकारी रामबाबू राजपूत ने बताया कि हम लोगों के लिए लगातार अच्छी सुविधाएं और समस्याओं के निदान पर काम करने में लगे हुए हैं. शहरवासियों को पानी की किल्लत होने पर या ट्यूबेल खराब होने पर लोगों को काफी परेशानी होती थी. इसके अलावा पानी की पाइप लाइन टूटने पर भी लोगों को निगम के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं करना होगा।

टोल फ्री नंबर पर देनी होगी समस्या की जानकारीजलकल विभाग ने लोगों की समस्याओं के जल्द समाधान के लिए कंट्रोल रूम के जरिए नई पहल शुरू की है. विभाग द्वारा एक टोल फ्री नंबर 7088118002 शुरू किया गया है. ये नंबर जल कल विभाग के कंट्रोल रूम से सीधा जुड़ा हुआ है. अगर किसी भी मोहल्ले में पानी की कोई भी समस्या है या सीवर लाइन की भी कोई समस्या है तो इसके लिए यह टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिस पर एक कॉल से जल्द से जल्द समस्या का समाधान होगा.

24 घंटे चालू रहेगी कंट्रोल रूम की सुविधारामबाबू राजपूत ने बताया कि जल कल विभाग में एक कंट्रोल रूम बना हुआ है जिसमे तीन शिफ्टो में कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है जो 24 घंटे लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और तुरंत समाधान का प्रयास करेंगे. इसके साथ ही सीवर की समस्या की शिकायत के लिए भी एक टोल फ्री नंबर 14420 पर कॉल कर सकते है. शहर में कहीं भी समस्या होने पर लोगों को अब निगम दौड़ना नहीं पड़ेगा एक कॉल पर समाधान किया जाएगा.
.Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 20:52 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top