UP vs Bengal, Ranji Trophy Match Highlights : भारतीय पेसर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) तो कमाल हैं ही, उनके छोटे भाई मोहम्मद कैफ (Mohammed Kaif) भी कोई कम नहीं हैं. मोहम्मद कैफ ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के ग्रुप-बी के मुकाबले में बंगाल के लिए दमदार प्रदर्शन किया. उनके शानदार खेल की बदौलत कानपुर में इस मैच में बंगाल ने उत्तर प्रदेश की टीम को पहली पारी में सिर्फ 60 रन पर समेट दिया.
कानपुर में 60 रन पर सिमटी यूपी टीमशमी के छोटे भाई मोहम्मद कैफ फिलहाल रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शुक्रवार को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कैफ ने गेंद से गदर काट दिया. हाल में केरल के खिलाफ अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले कैफ ने दूसरे ही मैच में 4 विकेट लिए. उन्होंने केरल के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में भी 3 विकेट चटकाए थे. दाएं हाथ के इस पेसर ने यूपी के खिलाफ मैच की पहली पारी में 4 विकेट झटके और टीम इंडिया के दरवाजे खटकाना शुरू कर दिया. यूपी की टीम अपनी पहली पारी में केवल 60 रन बना पाई.
कैफ और सूरज चमके
बंगाल के कप्तान मनोज तिवारी ने टॉस जीतकर यूपी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ग्रीन पार्क स्टेडियम में इस मुकाबले में मेजबान टीम केवल 60 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. पेसर मोहम्मद कैफ ने 5.5 ओवर में केवल 14 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा सूरज सिंधु जायसवाल ने 3 और ईशान पोरेल ने 2 विकेट लिए. यूपी टीम की कप्तानी नीतीश राणा (Nitish Rana) संभाल रहे हैं. राणा (11), समर्थ सिंह (13) और विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल (11) ही दहाई के आंकड़े को छू पाए.
भुवनेश्वर ने झटके 5 विकेट
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने अपनी शुरुआती पारी में 5 विकेट गंवा दिए. बंगाल ने 5 विकेट पर 95 रन बनाए जिससे उसके पास 35 रन की बढ़त हो गई है. दिलचस्प है कि बंगाल के पांचों विकेट भारतीय टीम से बाहर चल रहे पेसर भुवनेश्वर कुमार ने लिए. भुवी ने अभी तक 13 ओवर फेंके हैं जिनमें 25 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए.
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…