Uttar Pradesh

भगवान को भी लगती है ठंड! पहनाए गए गर्म कपड़े…लगाए गए हीटर, जानें और क्या है खास इंतजाम?



अभिषेक माथुर/हापुड़. उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. मौसम विभाग की तरफ से गाजियाबाद और हापुड़ से भीषण ठंड की आशंका को देखते हुए 3 दिनों के लिए अलर्ट भी जारी किया है . इस दौरान बारिश होने के साथ ही तेज ठंड़ी हवाओं का कहर की आशंका भी जताई गई है. ऐसे में लोगों को सिर्फ जरूरी काम से ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है. ठिठुरन भरी सर्दी में लोग गर्म वस्त्रों के साथ-साथ हीटर और अलाव की व्यवस्था कर अपना बचाव कर रहे हैं. वहीं, इस सर्दी के कहर से भगवान को बचाने के लिए भी हापुड़ के चंड़ी मंदिर में मंदिर समिति द्वारा विशेष इंतजाम किये गये हैं.

चंड़ी मंदिर के पुजारी विवेक कुमार वाजेपई ने बताया कि यहां मंदिर में इस कड़ाके की सर्दी में माता रानी के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. यहां माता रानी के लिए न सिर्फ गर्म कपड़ों की व्यवस्था की गई है, बल्कि कंबल भी ओढ़ाया गया है. सुबह और शाम गर्म हीटर भी मंदिर में लगाया गया है. इसके अलावा मंदिर में सभी भगवानों की मूर्तियों को गर्म वस्त्र पहनाए गए हैं. सर्दियों के इस मौसम में भगवान का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. पुजारी विवेक कुमार वाजपेई ने बताया कि मंदिर में महारानी के लिए चांदी का पलंग है, जिस पर महारानी विराजमान होती हैं. साथ ही प्रसाद में उनके लिए गर्मागर्म भोजन की व्यवस्था की जाती है.

250 पुराना है मंदिरआपको बता दें कि हापुड़ में चंड़ी मंदिर करीब 250 वर्ष पुराना है. चंड़ी माता को नगर की देवी कहा जाता है. यहां इनके दर्शन के लिए काफी दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं. मान्यता है कि यहां आने वाले भक्तों की हर मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
.Tags: Dharma Aastha, Hapur News, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 19:01 IST



Source link

You Missed

19 rescued after Powai studio hostage drama; suspect killed in encounter
Top StoriesOct 31, 2025

पोयाई स्टूडियो में हिरासत में लेने की घटना के बाद 19 लोगों को बचाया गया, पुलिस ने आतंकवादी को मार गिराया

मुंबई: गुरुवार को मुंबई के पोया क्षेत्र में एक स्टूडियो में 17 बच्चों और दो वयस्कों को एक…

Boulder Rolls Down Hill, Flattens GHMC Truck In Malkajgiri
Top StoriesOct 31, 2025

मलकाजगिरी में घम्मर ट्रक को नीचे गिरने वाला एक बड़ा पत्थर फटकर ट्रक को नष्ट कर देता है।

हैदराबाद: माल्काजगिरी के मल्लिकार्जुननगर में गुरुवार को एक बड़ा पत्थर एक पहाड़ी से नीचे गिर गया और एक…

Scroll to Top