Sports

south africa crikcet board relived david teeger f under 19 captain gave statement in support of israel | David Teeger: साउथ अफ्रीका ने अचानक हटाया अपना कप्तान, इजरायल के सपोर्ट में दिया था बयान



David Teeger, Under-19 World Cup 2024: साउथ अफ्रीका के 19 साल के क्रिकेटर डेविड टीगर को बोर्ड ने आगामी अंडर-19 वर्ल्ड कप से कप्तानी पद से हटाने का फैसला किया है. उन्होंने गाजा में चल रहे युद्ध को लेकर इजरायल के समर्थन में बयान दिया था. बता दें टीगर को दिसंबर 2023 में कप्तान नियुक्त किया गया था. ICC अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2024 साउथ अफ्रीका में 19 जनवरी से 11 फरवरी तक खेला जाना है. इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है.
उठी थी बर्खास्त करने की मांग बता दें कि फलस्तीन समर्थकों के एक ग्रुप ने हाल ही में हुए केपटाउन में भारत-साउथ अफ्रीका टेस्ट मैच शुरू होने से पहले न्यूलैंड्स क्रिकेट स्टेडियम के बाहर इजरायल विरोधी नारे लगाए. फलस्तीन समर्थकों ने टीगर के अंडर-19 में कप्तान पद से बर्खास्त करने की मांग भी की थी. टीगर ने इजरायल सेना का समर्थन करते हुए बयान दिया था, जिसके बाद से वह सवालों के घेरे में थे.
टीगर ने कही थी ये बात 
बता दें कि डेविड टीगर को पिछले साल 22 अक्टूबर को हुए एक पुरस्कार समारोह के दौरान अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था, जिसके बाद उन्होंने कहा था, ‘मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है और हां, मैं अब ‘राइजिंग स्टार’ हूं, लेकिन असली ‘राइजिंग स्टार’ इजराइल के युवा सैनिक हैं.’
बोर्ड ने दिया ये बयान
साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘हमें सलाह दी गई है कि टूर्नामेंट के आयोजन स्थलों पर गाजा में युद्ध से संबंधित विरोध प्रदर्शन की आशंका है. हमें यह भी सलाह दी गई है कि वे साउथ अफ्रीका अंडर -19 की स्थिति पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.’ बोर्ड को यह आशंका है कि टीगर को लेकर संघर्ष या यहां तक कि हिंसा भी हो सकती है. बोर्ड ने आगे कहा, ‘वर्ल्ड कप में शामिल सभी लोगों के हितों और सुरक्षा की रक्षा करना क्रिकेट साउथ अफ्रीका का प्राथमिक कर्तव्य है और दर्शकों की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार लोगों की विशेषज्ञ सलाह का सम्मान करना चाहिए.’
ग्रुप बी में है साउथ अफ्रीका
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है. टूर्नामेंट के लिए 16 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, बांग्लादेश, आयरलैंड और यूएसए हैं. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीमें हैं. ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे और नामिबिया हैं. वहीं, ग्रुप डी में पाकिस्तान, नेपाल, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान की टीमें खेलेंगी.



Source link

You Missed

Michigan healthcare worker placed on leave over Charlie Kirk comments
HealthSep 16, 2025

मिशिगन के स्वास्थ्य सेवा कर्मी को चार्ली किर्क के बयानों के कारण छुट्टी पर रखा गया है।

न्यूयॉर्क, 14 सितंबर – एक हेल्थकेयर वर्कर डेट्रॉइट, मिशिगन में हेनरी फोर्ड हेल्थ में काम करता है, को…

MP youth loses life in industrial mishap after moving with father for work
Top StoriesSep 16, 2025

मध्य प्रदेश के एक युवक की मौत कारखाने में हादसे में हुई, जो अपने पिता के साथ काम के लिए शहर छोड़कर आया था

अहमदाबाद: मध्य प्रदेश से आए एक युवक ने अपने पिता के साथ गुजरात में एक बेहतर जीवनशैली की…

Scroll to Top