Uttar Pradesh

अनोखे भक्तों का उपहार! दिव्यांग बच्चों ने फूलों से बनाए रामलला के वस्त्र, सोने-चांदी से हुई सिलाई



अयोध्या. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रामनगरी को सजाया जा रहा है. इस आयोजन को लेकर रामभक्तों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सभी भक्त भगवान को अपनी ओर से कुछ ना कुछ  विशेष भेंट अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में नासिक के दिव्यांग और अनाथ बच्चों ने भगवान को वस्त्र समर्पित किए हैं. इन वस्त्रों की खासियत है कि ये फूलों से तैयार किए गए हैं. इनमें सोने और चांदी के तार से सिलाई की गई है.

अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन और प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. इसको लेकर जोरों से तैयारियां की जा रही हैं. राम मंदिर के गर्भगृह में स्वर्ण जड़ित दरवाजे लगाए जा रहे हैं. तो वहीं, अब रामलला को अनोखे वस्त्र समर्पित किए गए हैं. ये नासिक में फूलों से तैयार किए गए हैं. इसमें रामलला के वस्त्रों के साथ लक्ष्मण, माता सीता और बजरंगबली के वस्त्र भी भेजे गए हैं.

रामलला के लिए खास वस्त्ररामलला के लिए विशेष वस्त्र उनके नन्हे भक्तों ने तैयार किए हैं. नासिक के रहने वाले दिव्यांग और अनाथ बच्चों ने इन वस्त्रों की तैयार किया है. इसके लिए तकरीबन 6 महीने पहले फूल उगाए गए थे. इन फूलों को सुखाकर हैंडलूम से वस्त्र बनाए गए. इसके बाद इन वस्त्रों की सिलाई सोने और चांदी के तारों से की गई है. इन्हें राम मंदिर ट्रस्ट पहुंचाया गया. राम मंदिर जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने इन्हें स्वीकार किया.

भक्त भेज रहे हैं विशेष उपहारभगवान को वस्त्रों के अलावा 250 किलो देसी गाय का घी भी समर्पित किया गया है. इसके साथ ही गोमूत्र और गाय के गोबर से बने दीपक भी नासिक से भेजे गए हैं, जिन्हें महासचिव चंपतराय ने स्वीकार किया है. गौरतलब है कि भगवान को समर्पित करने के लिए भक्त अनोखी चीजें भेंट कर रहे हैं. बीते दिनों एक भक्त ने 108 फीट लंबी अगरबत्ती भेंट की थी, इसके अलावा एक भक्त वर्ल्ड वॉच भी समर्पित कर चुका है.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Ram Mandir, UP newsFIRST PUBLISHED : January 12, 2024, 16:58 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 19, 2025

झांसी के इस ऐतिहासिक ताल की बदलेगी सूरत, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, लक्ष्मीबाई से है कनेक्शन

Last Updated:November 19, 2025, 17:43 ISTJhansi News: झांसी का ऐतिहासिक लक्ष्मीताल वीरांगना लक्ष्मीबाई से जुड़ा महत्वपूर्ण स्थल है,…

Scroll to Top