चॉकलेट! सुनते ही जुबान लजीज हो जाती है. मगर अक्सर ये सोच आता है कि क्या इसे खाना सही है? खासकर वजन को लेकर सतर्क लोग तो इसे कतई दूर रखते हैं. लेकिन, रुको जरा! क्या आपको पता है कि एक खास तरह की चॉकलेट आपके लिए फायदेमंद भी हो सकती है? हम बात कर रहे हैं डार्क चॉकलेट की.
डार्क चॉकलेट सिर्फ स्वाद ही नहीं देता बल्कि आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद हो सकता है. जी हां, ये सिर्फ मिथक नहीं है कि डार्क चॉकलेट खाने से फायदा होता है, बल्कि हालिया रिसर्च ने इसके कई स्वास्थ्य लाभों को प्रमाणित किया है. तो चलिए आज जानते हैं कि डार्क चॉकलेट आपकी सेहत को कैसे बेहतर बना सकती है.स्किन की रखवालीडार्क चॉकलेट में फ्लेवनॉल्स नाम के एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाते हैं और उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करते हैं. ये त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और उसे स्वस्थ चमक देते हैं.
दिल का साथीडार्क चॉकलेट में मौजूद फ्लेवनॉल्स ब्लड प्रेशर को कम करते हैं और ब्लड फ्लो को बेहतर बनाते हैं, जिससे दिल की बीमारियों का खतरा कम होता है. इसके अलावा, ये कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में भी मददगार होते हैं.
दिमाग का बूस्टरडार्क चॉकलेट में कैफीन और थियोब्रोमाइन की मौजूदगी दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है. ये मेमोरी और कंसंट्रेशन को बढ़ाते हैं और मूड को बेहतर बनाते हैं. कुछ शोध ये भी बताते हैं कि डार्क चॉकलेट अल्जाइमर और डिमेंशिया के खतरे को कम कर सकती है.
ब्लड शुगर कंट्रोलरिसर्च बताते हैं कि डार्क चॉकलेट इंसुलिन सेंसेटिविटी को बढ़ा सकती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है. ये डायबिटीज के खतरे को कम करने में भी फायदेमंद हो सकती है. हालांकि, ध्यान रखें कि डार्क चॉकलेट में भी शुगर होती है, इसलिए डायबिटीज मरीजों को इसे सीमित मात्रा में ही खाना चाहिए.
वजन कंट्रोल में मददडार्क चॉकलेट खाने से आपको भूख कम लगती है, जिससे अनहेल्दी स्नैक्स खाने की आदत छूटती है. हालांकि, ज्यादा मात्रा में खाने से ये उल्टा असर भी डाल सकती है. वजन घटाने के लिए बैलेंस डाइट और नियमित व्यायाम सबसे जरूरी हैं.
Indian Armed Forces mobilise for major tri-service exercise ‘Trishul’ along west coast
NEW DELHI: The Indian Armed Forces have mobilised large detachments in preparation for the major Tri-Services Exercise (TSE-2025)…

