Health

Most Essential Vitamins For Womens Health B9 A E D K Prevention From Disease Girls | Vitamins For Women: महिलाओं के ‘सच्चे दोस्त’ हैं ये विटामिंस, बीमारियां नाप लेती हैं दूर का रास्ता



Vitamins For Women Health: महिलाओं और परुषों का शरीर कई मामलों में अलग-अलग तरीके से रिस्पॉन्ड करता है, इसलिए वूमेंस की बॉडी अलग तरह से न्यूट्रिएंट्स की डिमांड करती है. आमतौर पर हमारे घरों में बचा हुआ या बासी खाना मजबूर होकर महिलाओं को खाना पड़ता है, जिसकी वजह से सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है. उनके लिए  जरूरी ये है कि वो हेल्दी और ताजा भोजन ही करें. मशहूर डाइटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि वो कौन कोन से विटामिंस हैं जो महिलाओं के विकास और बेहतर सेहत के लिए जरूरी हैं.
महिलाओं के लिए अहम विटामिंस
1. विटामिन ए (Vitamin A)जब को महिला 40 से 45 साल की उम्र में पहुंचती हैं तो उनका मेनोपॉज शुरू होने लगता है और इससे उनके शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं. विटामिन ए (Vitamin A) की मदद से उस हालात में होने वाली परेशानी को दूर किया जा सकता है. इसके लिए गाजर, पालक, कद्दू के बीज और पपीता खाएं.
2. विटामिन बी9 (Vitamin B9)प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए विटामिन बी9 (Vitamin B9)यानी फोलिक एसिड एक बेहद जरूरी पोषक तत्व है, अगर उनके शरीर में इस पोषक तत्व की कमी हो जाएगी तो बच्चों के बर्थ डिफेक्ट की समस्या भी हो सकती है. इसके लिए डेली डाइट में यीस्ट, बींस और ग्रेंस को शामिल करें.
3. विटामिन डी (Vitamin D)विटामिन डी (Vitamin D) के जरिए हमारी हड्डियों को मजबूती मिलती है, बढ़ती उम्र के साथ महिलाओं की हड्डियां कमजोर होने लगती हैं इसलिए कैल्शियम के साथ विटामिन डी का इनटेक भी बेहद जरूरी है. इसके लिए आप दिनभर में 15 से 30 मिनट धूप में बिताएं और साथ ही दूध, पनीर, मशरूम, फैटी फिश और अंडे जैसी चीजों का सेवन करें.
4. विटामिन ई (Vitamin E)विटामिन ई (Vitamin E) महिलाओ के लिए बेहद जरूरी है क्योंकि इसके जरिए त्वचा, बाल और नाखून को सुंदर हो जाते हैं. साथ ही दाग-धब्बे और झुर्रियां भी गायब होने लगती है. इसके लिए पीनट बटर, बादाम और पालक जैसे फूड्स आइट्सम खाए जा सकते हैं. 
5. विटामिन के (Vitamin K)अगर मिहिलाओं के शरीर में विटामिन के (Vitamin K) की पर्याप्त मात्रा रहे गी तो उन्हें पीरियड्स और बच्चे के जन्म के समय ब्लीडिंग की समस्या कम कम होगी. इसके लिए डेली डाइट में हरी सब्जियां और सोयाबीन ऑयल शामिल कर सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है. 



Source link

You Missed

Chhattisgarh raises ex-gratia to Rs 50 lakh for families of martyred soldiers
Top StoriesSep 16, 2025

छत्तीसगढ़ ने शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-एक करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ रुपये का एक-करोड़ र

छत्तीसगढ़ सरकार ने सैनिकों के परिवारों के लिए एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करने का फैसला…

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

वाराणसी में बनारसी साड़ियों के होलसेल मार्केट, कम रेट और बेहतरीन कलेक्शन – उत्तर प्रदेश समाचार

वाराणसी में बनारसी साड़ी खरीदने के लिए बेस्ट मार्केट वाराणसी दुनिया के प्राचीनतम शहरों में से एक है.…

SC hears pleas seeking stay on anti-conversion laws, gives states four weeks to respond
Top StoriesSep 16, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने धर्म परिवर्तन के कानूनों पर रोक लगाने की मांगों पर सुनवाई की, राज्यों को चार सप्ताह का समय दिया

भारत में धार्मिक स्वतंत्रता के नाम पर बनाए गए कानूनों की व्याख्या करते हुए, इन कानूनों को धार्मिक…

Scroll to Top