Sports

हसरंगा ने 7 विकेट लेकर उड़ाई जिम्बाब्वे की धज्जियां, कातिलाना बॉलिंग कर श्रीलंका को दिला दी जीत| Hindi News



SL vs ZIM 3rd ODI: श्रीलंका की टीम ने गुरुवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे को मात देकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. बारिश से बाधित तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में वानिंदु हसरंगा की कातिलाना बॉलिंग के दम पर श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 8 विकेट (DLS) से रौंद दिया. श्रीलंका के लेग स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने गेंदबाजी में कहर मचाते हुए 5.5 ओवर में 19 रन देकर 7 विकेट चटका दिए. 
हसरंगा ने 7 विकेट लेकर उड़ाई जिम्बाब्वे की धज्जियां 
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन श्रीलंका के लेग स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा ने उनके इस फैसले को गलत साबित कर दिया. वानिंदु हसरंगा के स्पिन जाल में फंसकर जिम्बाब्वे की टीम 22.5 ओवर में 96 रन पर ढेर हो गई. श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसरंगा ने 5.5 ओवर में 19 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. 
(@OfficialSLC) January 11, 2024

कातिलाना बॉलिंग कर श्रीलंका को दिला दी जीत
वानिंदु हसरंगा के अलावा दिलशान मधुशंका, महीश तीक्ष्णा और जनिथ लियानागे ने 1-1 विकेट झटके. जिम्बाब्वे के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जॉयलॉर्ड गम्बी ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए. इसके अलावा ताकुदज़्वानशे कातानो ने 17 रनों की पारी खेली. श्रीलंका के सामने जीत के लिए सिर्फ 97 रनों का टारगेट था. श्रीलंका की टीम ने महज 16.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली. श्रीलंका के लिए कप्तान कुशल मेंडिस ने सबसे ज्यादा नाबाद 66 रन बनाए. इसके अलावा सदीरा समरविक्रमा ने 14 रनों की पारी खेली. वानिंदु हसरंगा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लयेर ऑफ द मैच’ चुना गया. श्रीलंका की टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.



Source link

You Missed

Opposition demands CBI probe in Satara woman doctor suicide case
Top StoriesOct 29, 2025

विपक्षी दल सतारा की डॉक्टर महिला आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं

महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग बढ़ रही है। शिवसेना (यूबीटी)…

Putin claims 'huge success' testing Poseidon nuclear underwater drone
WorldnewsOct 29, 2025

पुतिन ने दावा किया है कि पोजीडॉन नाभिकीय अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण करने में ‘बड़ी सफलता’ हासिल हुई है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को घोषणा की कि रूस ने अपने पोजीडियन न्यूक्लियर-कैपेबल अंडरवाटर ड्रोन का…

Scroll to Top