Uttar Pradesh

कन्नौज के इत्र से महकेगा राम मंदिर, फूलों से बना पंचजल, सामान लेकर अयोध्या पहुंचा रथ



रिपोर्ट- अंजलि शर्माकन्नौज. कन्नौज पूरे विश्व में अपने इत्र के लिए प्रसिद्ध है. देश में जब मौका राम मंदिर और राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का है तो भला कन्नौज नगर कैसे पीछे रहेगी. यहां के इत्र भगवान राम का अयोध्या नगरी का सुगंधित करने के लिए भेजे जा रहे हैं. इसके लिए विशेष रथ तैयार किया गया जो इत्र लेकर अयोध्या गया है.

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन और मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा है. अयोध्या को कन्नौज के इत्रों से महकाया जाएगा. यहां फूलों से बनने वाले पंच जल को भगवान के चरणों में अर्पित किया जाएगा. शहर के इत्र व्यापारी बहुत उत्साहित हैं. उन्होंने एक रथ तैयार करवाया जो सारी भेंट लेकर कन्नौज से अयोध्या के लिए रवाना हुआ

इत्र और पंच जल की भेंटयह रथ पूरे कन्नौज में भ्रमण करते हुए ग्वाल मैदान पहुंचा. वहां श्रद्धालुओं ने जमकर श्री राम के नारे लगाए. भगवान राम के लिए कन्नौज वासियों ने तमाम तरीके की भेंट भेजी हैं. यह रथ गुरूवार को सुबह 7:00 बजे कन्नौज से रवाना होकर शाम को अयोध्या नगरी पहुंच गया. इस रथ में कई तरह के इत्र, गुलाब जल, केवड़ा, पंचजल, गुलकंद, कलावती गट्टा सहित कई प्रकार के कलश भगवान के चरणों में भिजवाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- दिलचस्प : सिर्फ खाना ही नहीं बर्तन भी स्वादिष्ट और पौष्टिक हैं, खाने के साथ इन्हें भी खा लीजिए!

अयोध्या में महकेगी कन्नौज की खुशबूअयोध्या में भगवान राम के स्वागत में कन्नौज नगरी पूरी तरह से डूबी हुई है. हर कोई बस यही चाह रहा है  भगवान राम को वो भेंट में कुछ न कुछ दें. इत्र व्यापारी और इस रथ के सारथी पवन त्रिवेदी ने बताया राम मंदिर के लिए कन्नौज में भी बहुत हर्ष उल्लास है. हम लोग उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जब भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे. कन्नौज नगर का हर एक वासी भगवान राम के लिए कुछ ना कुछ भेज रहा है.

दुनिया भर में मशहूर है यहां की सुगंधकन्नौज के लगभग सभी व्यापारियों ने अपने यहां के खास इत्र और अन्य व्यापारियों ने गुलकंद, कलावती गट्टा सहित अन्य चीजें भगवान को भेंट स्वरूप भिजवाई हैं. पवन त्रिवेदी कहते हैं भगवान राम का कन्नौज से गहरा नाता रहा है. सतयुग में भगवान राम के चरण इस धरती पर पड़े थे. आज भी वह चरण पादुकाएं हम कन्नौज वासियों को हमेशा आशीर्वाद देती रहती हैं.
.Tags: Ayodhya latest news, Kannauj news, Local18, Ram Mandir ayodhyaFIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 19:38 IST



Source link

You Missed

Opposition demands CBI probe in Satara woman doctor suicide case
Top StoriesOct 29, 2025

विपक्षी दल सतारा की डॉक्टर महिला आत्महत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग करते हैं

महिला डॉक्टर की आत्महत्या मामले में भाजपा नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग बढ़ रही है। शिवसेना (यूबीटी)…

Putin claims 'huge success' testing Poseidon nuclear underwater drone
WorldnewsOct 29, 2025

पुतिन ने दावा किया है कि पोजीडॉन नाभिकीय अंडरवाटर ड्रोन का परीक्षण करने में ‘बड़ी सफलता’ हासिल हुई है।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को घोषणा की कि रूस ने अपने पोजीडियन न्यूक्लियर-कैपेबल अंडरवाटर ड्रोन का…

authorimg

Scroll to Top