IND vs AFG 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज आज यानी गुरुवार से होगा. भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला टी20 मैच आज शाम 7:00 बजे से मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ रिंकू सिंह की मैच फिनिश करने की काबिलियत के मुरीद हो चुके हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली टी20 मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रिंकू सिंह की जमकर तारीफ की है.
रिंकू सिंह की इस काबिलियत के मुरीद हुए कोच द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने रिंकू सिंह की दबाव में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत की तारीफ की. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘रिंकू सिंह फिनिशर का काम अच्छी तरह कर रहा है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज उसके लिए खुद को बेहतर क्रिकेटर बनाने का मौका है. उसे यहां और आईपीएल में जो भी मौका मिलता है, यह उसके विकास के लिए अच्छा होगा. जब एक खिलाड़ी अच्छा करता है तो वह हमेशा ही चयनकर्ताओं के दिमाग में रहता है.’
स्पिन के खिलाफ निपटने की क्षमता
राहुल द्रविड़ ने रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा जैसे बाएं हाथ के बल्लेबाजों की तारीफ की है. राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हमारे पास अब भी लाइन अप में बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, लेकिन यह सिर्फ बाएं हाथ के बल्लेबाजों के बारे में नहीं है बल्कि अलग तरह की स्पिन के खिलाफ निपटने की क्षमता के बारे में है. रिंकू, जायसवाल और तिलक जैसे खिलाड़ी भी आए हैं जो शानदार हैं. लेकिन अंत में चयन दाएं-बाएं हाथ के बल्लेबाज के हिसाब से नहीं बल्कि प्रदर्शन के आधार पर होता है.’
रोहित शर्मा की 14 महीने बाद वापसी
बता दें कि राहुल द्रविड़ ने साफ किया कि टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले टॉप ऑर्डर में बाएं और दाएं हाथ की जोड़ी की अहमियत को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को सलामी जोड़ी के तौर पर बरकरार रखेगी. रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ शुरू हो रही सीरीज के लिए 14 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी की है. रोहित शर्मा ने टीम के लिए इस प्रारूप का अंतिम मैच इंग्लैंड के खिलाफ एडीलेड में 2022 टी20 विश्व कप सेमीफाइनल खेला था. (PTI से इनपुट)

राहुल गांधी: ट्रंप से डरा हुआ मोदी
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड…