Uttar Pradesh

किसानों का हल्लाबोल, जमीन अधिग्रहण से पहले ही महापंचायत में उठाए सवाल, BIDA पर मचा बवाल



शाश्वत सिंह/झांसी: बुंदेलखंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (बीडा) का काम पूरे जोर शोर से चल रहा है. इसी बीच बीडा के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही किसानों के एक वर्ग ने विरोध शुरू कर दिया है. अधिग्रहण से जुड़े कई मुद्दों पर नाराजगी को लेकर किसानों ने पंचायत बुलाई, जिसमें कई गांव के किसान शामिल हुए. दरसअल किसानों को अभी भी कई शंकाएं और समस्याएं हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर किसानों ने थाना घेर लिया. बाद में स्थानीय विधायक, बीडा के अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो किसानों से बातचीत शुरू हुई.

कोटखेड़ा और पुनावली गांव में किसानों की पंचायत आयोजित हुई. पंचायत में पहुंचे अफसरों ने आश्वासन दिया कि किसानों की सभी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान का प्रयास किया जाएगा. किसानों ने कहा कि हम जमीन देने को तैयार नहीं हैं, तो कई किसान अपनी आंशिक जमीन ही देना चाहते हैं. कई किसान बीडा में नौकरी की मांग कर रहे हैं, तो कई सर्किल रेट में मनमानेपन का आरोप लगा रहे हैं. किसान भगीरथ ने बताया कि हमारी जमीन न ली जाए. हमारे बाप-दादाओं की अचल संपत्ति जा रही है. पैसों का क्या करेंगे. एक किसान कौशल ने कहा, ‘किसानों से सहमति लेनी चाहिए कि वे जमीन देना चाहते हैं कि नहीं. किसान दुखी हैं. कुछ किसानों की पूरी जमीन चली गयी है, वे क्या करेंगे.’

किसानों की समस्या का होगा समाधानमौके पर पहुंचे अधिकारियों ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना. झांसी सदर के तहसीलदार ललित पाण्डेय ने कहा कि किसानों की कुछ समस्याएं हैं जो सुनी गई हैं. किसानों से बात करने के लिए स्थानीय विधायक, बीडा के अधिकारी और प्रशासन के अधिकारी पहुंचे थे. सभी किसानों से कहा गया है कि अपनी समस्याएं लिखित में प्रशासन को दें. सभी की समस्याओं और शंकाओं को दूर किया जायेगा.
.Tags: Bundelkhand, Jhansi farmers protest, Jhansi news, Local18FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 19:00 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 27, 2025

छठ पूजा 2025: सूर्य को अर्घ्य देने उमड़ा जनसैलाब! बलिया के घाटों पर गूंजे छठी मइया के गीत, रोशन हुई पूरी नगरी

बलिया में छठ महापर्व के चलते पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. गांव-गांव से लेकर घाटों तक महिलाएं श्रद्धा…

Uttarakhand police recovers over Rs 10 crore worth of stolen, lost mobiles through CEIR portal
Top StoriesOct 27, 2025

उत्तराखंड पुलिस ने सीईआईआर पोर्टल के माध्यम से चोरी हुई, खोए गए मोबाइल्स के मूल्य के लगभग 10 करोड़ रुपये की वस्तुएं बरामद की हैं।

उत्तराखंड पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक चोरी के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, आधुनिक तकनीक का प्रभावी ढंग से…

Scroll to Top