नई दिल्ली: आईपीएल रिटेंशन (IPL Retention) के लिए सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है. सभी टीमों ने अपने कुछ धाकड़ प्लेयर्स को रिटेन नहीं किया है जबकि इन खिलाड़ियों ने अपने दम पर कई मैच जिताए हैं और ये प्लेयर्स हमेशा से ही टीम की मजबूत कड़ी रहे थे, सालों से वे टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे थे. कई बार मुश्किल स्थिती से इन्होंने टीम को निकाला अब ये खिलाड़ी हमें दूसरी टीमों से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.
1. सुरेश रैना
मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना (Suresh Raina) को सीएसके (CSK) की टीम ने रिटेन नहीं किया है. रैना आईपीएल (IPL) की शुरुआत से चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए हैं. रैना ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से सीएसके को कई मैच जिताए हैं और हमेशा से ही टीम के बल्लेबाजी क्रम की अहम कड़ी रहे. जब तक रैना क्रीज पर होते सीएसके के मैच जीतने के चांस बने रहते थे. धोनी के खास खिलाड़ियों में रैना की गिनती होती है. इस धाकड़ बल्लेबाज ने आईपीएल (IPL) के 205 मैचों में 5528 रन बनाए हैं, जिसमें एक आतिशी शतक शामिल है. सीएसके के अलावा रैना ने गुजराज लायंस की कप्तानी भी की थी. ऐसे में रैना पर आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction) में कई टीम दांव लगा सकती हैं. सीएसके की टीम ने दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और इंग्लैंड के मोईन अली को रिटेन किया है.
2. हार्दिक पांड्या
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रिटेन नहीं किया है. हार्दिक 2015 से मुंबई के लिए खेल रहे हैं. इस धाकड़ प्लेयर ने अपनी खतरनाक बल्लेबाजी और धारदार गेंदबाजी से मुंबई को कई मैच में जीत दिलाई थी और वो मुंबई के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे. हार्दिक ने आईपीएल के इतिहास में 92 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1476 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 4 हॉफ सेंचुरी भी ठोंकी हैं. हार्दिक फिल्डिंग में भी कमाल करते हैं और उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. उनकी धीमी गति की गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. गेंदबाजी में हार्दिक ने 42 विकेट हासिल किए हैं.
3. युजवेंद्र चहल
भारत के जादुई लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आईपीएल में आरसीबी (RCB) के लिए खेलते हैं, लेकिन इस बार आरसीबी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. जबकि चहल ने आरसीबी के लिए शानदार खेल दिखाया था. चहल के लेग स्पिन के जादू के आगे कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सकता. चहल ने आईपीएल में कुल 114 मैचों में 139 विकेट हासिल किए हैं. उनकी धारदार गेंदबाजी ने आरसीबी टीम को कई मैच जिताए हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन में चहल पर नई जुड़ी टीमें दांव लगा सकती हैं.
कब होगा IPL मेगा ऑक्शन?
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) के मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर 2021 या जनवरी 2022 में इस बड़े इवेंट को आयोजित किया जा सकता है. देखना होगा कि सीएसके अपने कितने पुराने खिलाड़ी को टीम में वापस शामिल करने में कामयाब रहती है.
IndiGo flight suffers tail strike while landing at Ranchi airport
RANCHI: An IndiGo flight suffered a tail strike while landing at the Ranchi airport, officials said on Saturday.The…

