Uttar Pradesh

सुपर फूड है यह बीज, दिल और हड्डियों को करता है मजबूत, कैंसर के लिए भी रामबाण!



सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर: कड़कड़ाती ठंड आपको बीमार कर सकती है. इस ठंड से बचने के लिए आपको गर्म तासीर वाले फूड्स को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए. सफेद तिल के बीज भी एक ऐसा ही सुपरफूड है. जिसे ठंड में जरूर खाना चाहिए. सफेद तिल के बीज अपनी गर्म तासीर के लिए जाने जाते हैं. तिल में बहुत सारे पोषक तत्व होते हैं जो अन्य तिलहन और दलहनी अनाजों में नहीं पाए जाते. तिल खाने से शरीर में गर्माहट बनी रहती है.

कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉ. विद्या गुप्ता ने बताया कि तिल के बीज में कैल्शियम, मैग्नीशियम और गुड फैट जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो हड्डियों को मजबूत करने, सूजन को कम करने और दिल से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में मदद कर करते हैं. तिल के बीज में अच्छी मात्रा में प्रोटीन भी पाया जाता है. अगर रोजाना सुबह तिल का सेवन करते हैं तो आप दिनभर इन एनर्जेटिक बने रहेंगे.

दिल की बीमारियों से रखता है दूरडॉ विद्या गुप्ता ने बताया कि तिल में एंटी ऑक्सीडेंट, ओमेगा 3 फैटी भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है. जो आपके दिल को मजबूत करता है. आपको दिल की बीमारियों से दूर रखता है. नियमित तौर से तिल का सेवन करने से ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है. इसके अलावा यह मधुमेह रोगियों के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. डॉक्टर विद्या गुप्ता ने बताया कि तिल में फाइबर अच्छी मात्रा में पाई जाता है. इसकी वजह से पाचन दुरुस्त रहता है. तिल का सेवन नियमित तौर पर किया जाए तो कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी से निजात मिल सकती है.

तिल का कैसे करें नियमित सेवनडॉ विद्या गुप्ता ने बताया कि तिल सर्दियों में लोगों को खूब पसंद आता है. ऐसे में तिल के लड्डू या फिर गजक बनाकर नियमित तौर पर इसका सेवन किया जा सकता है. तिल की खिचड़ी और हलवा भी बनाया जा सकता है. इसके अलावा अगर तिल को पीसकर दूसरे भोजन के साथ भी खाया जाए तो भोजन की पौष्टिकता बढ़ जाती है.

ज्यादा मात्रा में तिल खाना हो सकता है हानिकारकगृह विज्ञान की वैज्ञानिक डॉ विद्या गुप्ता ने बताया कि एक स्वस्थ इंसान को रोजाना 30 ग्राम से 50 ग्राम तिल ही खाना चाहिए. तिल का ज्यादा मात्रा में सेवन करने से पाचन बिगड़ सकता है. क्योंकि इसमें अच्छी मात्रा में फाइबर पाया जाता है. ऐसे में ध्यान दें कि ज्यादा तिल खाना हानिकारक हो सकता है.
.Tags: Health benefit, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 08:42 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top