Sports

Team India tour of South Africa IND vs SA Series likely to be postponed by a week Coronavirus Omicron Variant | टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ओमिक्रॉन वैरिएंट की दहशत, BCCI उठाएगी ये सख्त कदम!



नई दिल्ली: Coronavirus के Omicron Variant ने दुनियाभर में दहशत फैला दी है, अब इसका असर क्रिकेट पर भी पड़ता दिख रहा है. टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर खतरा पैदा हो गया है, हालांकि बीसीसीआई इसको लेकर बड़े उपाय के मूड में दिख रही है
टीम इंडिया को कब जाना है दक्षिण अफ्रीका?
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 8 या 9 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका के लए रवाना होना है.’ भारतीय टीम को 17 दिसंबर से शुरू होने वाले अपने तकरीबन 7 हफ्ते के दौरे में 3 टेस्ट, 3 वनडे और 4 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. ये मैच चार वेन्यूज जोहानिसबर्ग, सेंचुरियन, पार्ल और केपटाउन में खेले जाएंगे. दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी हिस्से में मामले बढ़ रहे हैं और टेस्ट सीरीज के कम से कम 2 मैदान जोहानिसबर्ग और प्रिटोरिया (सेंचुरियन के करीब) में इस नए वेरिएंट की चपेट में आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- IPL मेगा ऑक्शन: इस प्लेयर पर CSK लगाएगी सबसे पहली बोली! धोनी का खास है ये खिलाड़ी
एक हफ्ते की देरी से शुरू होगी सीरीज!
न्यूजी एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच सीरीज एक हफ्ते की देरी से शुरू होगी. बीसीसीआई इस मुद्दे पर चर्चा करेगी और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के ग्राफ सामने आने का इंतजार करेगी.
‘खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम’
बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने एनएआई को बताया, ‘हम कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से सीरीज को एक हफ्ते की देरी से शुरू करना चाहते है और हमलोग सरकार की मंजूरी का इंतजार कर रहे हैं. दोनों बोर्ड एक दूसरे के संपर्क में है, हर चीज की चर्चा हो रही है. हमारे खिलाड़ियों की सेहत और सुरक्षा सबसे अहम है.’
‘टूर कैंसिल करने का इरादा नहीं’
बीसीसीआई ये बात पहले ही कह चुकी है कि वो ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) की खबरें सामने आने टीम इंडिया के दक्षिण अफ्रीकी दौरे (India Tour of South Africa) रद्द नहीं करना चाहती, बेहद मुमकिन है कि सभी भारतीय खिलाड़ियों को कड़े क्वारंटीन से गुजरना पड़ सकता है, जिसकी वजह से क्रार्यक्रम में बदलाव मुमकिन है.
भारतीय खेल मंत्री ने क्या कहा?
भारतीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बागपत में एएनआई से कहा, ‘न सिर्फ बीसीसीआई, बल्कि सभी बोर्ड को भारत सरकार से संपर्क करना चाहिए जो अपनी टीम को ऐसे देश में भेज रहे हैं जहां कोविड-19 का नया वैरिएंट मिला है. ऐसे हालात में उन देशों में टीम को भेजने का ये सही वक्त नहीं जहां खतरा है. अगर बीसीसीआई हमसे संपर्क करते है तो हम उस पर विचार करेंगे.’

भारत vs दक्षिण अफ्रीका 2021-22  का अब तक का पूरा शेड्यूल
पहला टेस्ट – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग – 17 से 21 दिसंबरदूसरा टेस्ट – सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन – 26 से 30 दिसंबरतीसरा टेस्ट – वांडरर्स, जोहानिसबर्ग -3 से 7 जनवरी
पहला वनडे – बोलैंड पार्क, पार्ल – 11 जनवरीदूसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 14 जनवरीतीसरा वनडे – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 16 जनवरी

पहला टी-20 – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 19 जनवरीदूसरा टी-20 – न्यूलैंड्स, केपटाउन – 21 जनवरी
तीसरा टी-20 – बोलैंड पार्क, पार्ल – 23 जनवरीचौथा टी-20 – बोलैंड पार्क, पार्ल – 26 जनवरी



Source link

You Missed

SC directs BCI to conduct Punjab, Haryana Bar Council elections by December 31
Top StoriesOct 31, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने बीसीआई को 31 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा बार काउंसिल के चुनाव आयोजित करने का निर्देश दिया है

सर्वोच्च न्यायालय ने आगे की निर्देश दिया कि पंजाब और हरियाणा में चुनाव आयोजित करने के लिए, बार…

Investigating officer shall not issue summons to lawyers appearing for accused: SC
Top StoriesOct 31, 2025

अधिवक्त जो अभियुक्त के लिए पेश होते हैं, को सम्मन जारी करने के लिए अधिकारी नहीं होंगे: सुप्रीम कोर्ट

शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को निर्देश दिया कि जांच एजेंसियां जब विशेष परिस्थितियों में वकीलों से जानकारी मांगती…

Scroll to Top