Uttar Pradesh

यूपी के अमरोहा में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 7 सदस्य सोए, अगले दिन 5 मरे पाए गए, 2 की हालत गंभीर



हाइलाइट्सप्रथम दृष्टया मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.इन लोगों ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जला रखी थी.5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि 2 की हालत गंभीर है.अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां घर में सो रहे एक ही परिवार के पांच बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. दो अन्य को स्थिति गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि परिवार ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जला कर सोया था.

बता दें कि यह दर्दनाक हादसा सैद नगली थाना क्षेत्र के अल्लीपुर भूड़ गांव का है. यहां के रहने वाले रईसुद्दीन के घर पर सोमवार रात करीब आठ बजे उसकी पत्नी सहित उसके तीन बच्चे व रिश्तेदारों के दो बच्चे खाना खाकर सो गए थे, लेकिन वे मंगलवार की शाम तक नहीं उठे. जब लोगों को कोई हलचल नहीं दिखी तो उनके घर का दरवाजा तोड़ा गया. घर के अंदर का तो नजारा ही कुछ और था.

ये भी पढ़ें- अयोध्या हवाई अड्डे की सुरक्षा करेगी सीआईएसएफ, 150 सशस्त्र कमांडो होंगे तैनात, गृह मंत्रालय ने लगाई मुहर

घर में भर गया था धुआंलोगों ने अंदर जाकर देखा तो परिवार के पांच सदस्य मृत अवस्था में पड़े थे, जबकि दो बेहोशी की हालत में थे. रात में अंगीठी से निकला धुआं पूरे घर में भर गया था. जब लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो घर में धुआं भरा हुआ था. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया, जहां पांच लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया.

ऑक्सीजन की कमी है मौत का कारणपुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी हो सकती है क्योंकि इन लोगों ने अपने कमरे में कोयले की अंगीठी जला रखी थी. पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी.

.Tags: Amroha news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 10, 2024, 03:36 IST



Source link

You Missed

Gujarat HC grants rape convict Asaram six months bail, cites 'deteriorating health'
Top StoriesNov 6, 2025

गुजरात हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के दोषी आसाराम को छह महीने की जमानत दी, ‘स्वास्थ्य खराब होने’ का हवाला देते हुए

अहमदाबाद: गुजरात हाई कोर्ट ने गुरुवार को 2013 के बलात्कार मामले में दोषी ठहराए गए आत्म-प्रमुख गुरु आसाराम…

Scroll to Top