Sports

Virat Kohli included in indian squad for afghanistan t20i series his only century in format against this team | Virat Kohli: अफगानिस्तान की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं विराट कोहली, 14 महीने बाद हुई टी20 टीम में वापसी



India vs Afghanistan T20 Series : दुनिया के धुरंधर बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर टी20 फॉर्मेट में भारतीय जर्सी में नजर आएंगे. करीब 14 महीने बाद उनकी टी20 इंटरनेशनल में वापसी हुई है. विराट अफगानिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनाए गए हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सौंपी गई है. रोहित भी 14 महीने बाद ही टी20 टीम में शामिल किए गए हैं. 
अफगानिस्तान के खिलाफ आग उगलता है बल्लाविराट कोहली का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ खूब आग उगलता है. उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ कई रिकॉर्ड बनाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम दर्ज है. इतना ही नहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में शतक ठोकने वाले विराट इकलौते भारतीय हैं. अब टी20 विश्व कप भी होना है. यही सब देखते हुए सेलेक्टर्स ने उन्हें मौका दिया है. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारत के लिए छोटे फॉर्मेट में ये आखिरी सीरीज है.
11 जनवरी से सीरीज
भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ (IND vs AFG) 11 जनवरी से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. पहली बार इन दो टीमों के बीच द्विपक्षीय टी20 इंटरनेशनल सीरीज हो रही है. भारत और अफगानिस्तान अभी तक आईसीसी टूर्नामेंट या एशिया कप में ही भिड़े हैं. दोनों के बीच अभी 5 टी20 मैच खेले गए जिनमें 4 भारत ने जीते और एक बेनतीजा रहा. इस दौरान कोहली ने ही भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन ठोके हैं. अब सीरीज का पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली के मैदान पर होगा. विराट और रोहित ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच नवंबर-2022 में टी20 वर्ल्ड कप में खेला था. 
122 रन की पारी भूला तो नहीं अफगानिस्तान
35 साल के विराट कोहली ने अपना एकमात्र टी20 शतक अफगानिस्तान के खिलाफ ठोका है. उन्होंने सितंबर 2022 में दुबई में एशिया कप के दौरान अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में 122 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने तब 61 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 12 चौके और 6 छक्के जड़े. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में ये किसी भारतीय का सबसे बड़ा स्कोर है.
172 का औसत
विराट कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 में कुल 172 रन बना चुके हैं. इनमें से 2 मैच यूएई में हुए जबकि एक मैच श्रीलंका में खेला गया. उनका बैटिंग एवरेज इस टीम के खिलाफ टी20 में 172 का है. अबुधाबी में तो उन्होंने बल्लेबाजी नहीं की और कोलंबो में 2012 में अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 50 रन बनाए. इसके अलावा कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 वनडे मैचों में 122 रन बनाए हैं.



Source link

You Missed

ECI transfers administrative officers, suspends two SHOs
Top StoriesNov 1, 2025

चुनाव आयोग ने प्रशासनिक अधिकारियों का तबादला किया, दो एसएचओ को निलंबित कर दिया

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने शनिवार को बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र में एक बड़े प्रशासनिक…

Four years on, GIC Jaiharikhal in Uttarakhand still awaits upgrade to fully residential school
Top StoriesNov 1, 2025

चार साल बाद भी, उत्तराखंड के जैहरिखाल में जीआईसी अभी भी पूरी तरह से आवासीय विद्यालय में अपग्रेड करने की प्रतीक्षा कर रहा है।

देहरादून: पौड़ी गढ़वाल के जैहरीखाल में स्थित सरकारी इंटर कॉलेज (जीआइसी) को एक पूर्ण निवासी स्कूल में बदलने…

ECI seizes cash, liquor, drugs worth over Rs 100 crore in Bihar polls crackdown
Top StoriesNov 1, 2025

बिहार चुनाव अभियान में ईसीआई ने 100 करोड़ से अधिक की नकदी, शराब और नशीली दवाओं को जब्त किया

नई दिल्ली: भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) ने बिहार विधानसभा चुनावों को मुक्त, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए…

Surrendered Maoist leader Bhupathi's message to active members in video message released by police
Top StoriesNov 1, 2025

माओवादी नेता भूपति का एक्टिव मेम्बर्स के लिए वीडियो संदेश, जिसे पुलिस ने जारी किया है।

पूर्व वरिष्ठ माओवादी नेता मल्लोजुला वेंगोपाल राव, जिन्हें भूपति के नाम से भी जाना जाता है, ने महाराष्ट्र…

Scroll to Top