Uttar Pradesh

झांसी महोत्सव में दुकानों का किराया छू रहा था आसमान, गरीब महिलाओं के लिए इस संस्था ने निकाला समाधान 



शाश्वत सिंह/झांसी : झांसी शहर में झांसी महोत्सव का आयोजन हो रहा है. झांसी किले के पास स्थित क्राफ्ट मेला ग्राउंड में लगने वाले इस महोत्सव में झांसी के लोगों को एक ही जगह पर जरुरत और मनोरंजन की सभी चीजें मिल जाती है . इस महोत्सव में पूरे देश से लोग दुकान लगाने आते हैं. कश्मीरी शॉल से लेकर कोल्हापुरी चप्पल तक यहां मिल रही हैं. लेकिन, झांसी की ही कई महिलाओं को वहां दुकान नहीं मिल पाई. इसका कारण था दुकानों का किराया काफी महंगा होना. यहां दुकानों का किराया 50 हजार से भी ज्यादा है. इस वजह से झांसी की स्वयं सहायता समूह की कई महिलाओं को दुकान नहीं मिल पाया था.

ऐसी महिलाओं के लिए झांसी की वीरांगना फाउंडेशन अब आगे आई है. वीरांगना फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम शर्मा और सांसद अनुराग शर्मा ने इन महिलाओं को झांसी महोत्सव में तीन दुकान दिलवाई है. यह महिलाएं कारपेट, डोर मैट, जैसे सामान बनाती हैं. इसके साथ ही मोटे अनाज से बने खाने पीने की वस्तुएं भी बेचती हैं. इन महिलाओं ने बताया कि झांसी महोत्सव जिले का सबसे बड़ा मेला है. यहां दुकान लगाने की योजना थी लेकिन, इतना महंगा किराया था कि हिम्मत नहीं हुई.

व्यापार के साथ सम्मान भीस्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बताया की जब कोई रास्ता नहीं दिखा तो उन्होंने पूनम शर्मा से मदद मांगी. पूनम शर्मा ने बताया कि जब महिलाओं ने अपनी समस्या के बारे में बताया तो हमने वीरांगना फाउंडेशन की तरफ से इनके लिए दुकान उपलब्ध करवाई. अब यह महिलाएं अगले एक महीने तक बिना किसी चिंता के दुकान लगा सकती हैं. इससे इन्हें व्यापार के साथ सम्मान भी मिलेगा.
.Tags: Jhansi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 20:29 IST



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 14, 2025

रातभर भिगोकर तैयार यह पानी…. देगा सर्दी-खांसी में तुरंत राहत, मसूड़े और त्वचा तक के लिए लाभकारी – Uttar Pradesh News

Last Updated:November 14, 2025, 16:38 ISTरातभर भिगोए हुए लौंग का पानी आयुर्वेद और घरेलू उपचार में सर्दी, खांसी…

Scroll to Top