Sports

father of late savita kanswal in tears when receiving tenzing norgay national adventure award 2022 | Savita Kanswal: बेटी की बहादुरी का अवॉर्ड लेने आए पिता तो छलक पड़े आंसू



Savita Kanswal: भारत की महिला पर्वतारोही सविता कंसवाल(Savita Kanswal) को मरणोपरांत तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2022(enzing norgay national adventure award 2022) से सम्मानित किया गया. यह अवॉर्ड उनके पिता राधेश्याम कंसवाल ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों ग्रहण किया. जैसे ही सविता का नाम बोला गया. उनके पिता की आंखों में आंसू आ गए. समारोह स्थल पर मौजूद उनके परिवार के सदस्य भी आंसू नहीं रोक पाए. सविता की मां और बहन की आंखें गमगीन थीं. साल 2022 में उत्तरकाशी जिले की एक चोटी फतेह करने गईं सविता कंसवाल की हिमस्खलन की चपेट में आने से जान चली गई थी.
16 दिन में फतेह की थी ये दो चोटियां
उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी ब्लॉक स्थित लौंथरू गांव निवासी युवा दिवंगत पर्वतारोही सविता कंसवाल की 2022 में अपने ही जिले की एक चोटी फतेह करते हुए जान चली गई थी. वह 40 लोगों के दल के साथ गईं थीं. इस घटना में कुछ लोगों की जान चली गई थी, जबकि कुछ को रेस्क्यू कर लिया गया था. 2022 में ही सविता ने 12 मई को माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराया था. इसके 15 दिन के अंदर ही उन्होंने 28 मई को माउंट मकालू चोटी पर भी सफलता प्राप्त की. सविता ने बेहद ही कम समय में अपना नाम ऊंचा किया था.
पिता की आंखों में आए आंसू 
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें सविता के पिता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से अवॉर्ड लेते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में उनके परिवार के सदस्य भावुक दिख रहे हैं.अनुराग ठाकुर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘दिन का सबसे भावुक क्षण. यह बेहद इमोशनल और गर्व से भरा क्षण है, जब श्री राधे श्याम कंसवाल जी ने अपनी दिवंगत बेटी सविता कंसवाल की ओर से लैंड एडवेंचर में तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार 2022 स्वीकार किया. सविता 16 दिनों के अंदर माउंट एवरेस्ट और माउंट मकालू पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बनीं. पर्वतारोहण में एक दशक लंबे करियर के साथ, उन्होंने कर्तव्य की पंक्ति में अदम्य साहस, दृढ़ संकल्प और सहनशक्ति का प्रदर्शन किया और वीरता प्रदर्शित की.’
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) January 9, 2024
इन चोटियों को फतेह कर चुकी थीं सविता
माउंट एवरेस्ट (8848 मीटर)ल्होत्से (8516 मीटर) नेपालमाउंट त्रिशूल (7120 मीटर)माउंट तुलियान (4800 मीटर)कोलाहाई (5400 मीटर)माउंट लबूचे (6119 मीटर)



Source link

You Missed

ऋतिका संग WC फाइनल देखने पहुंचे रोहित, स्‍क्रीन पर दिखते ही गूंजा स्‍टेडियम
Uttar PradeshNov 2, 2025

प्रदूषण पर ‘जीरो टॉलरेंस’, जाजमऊ की 20 टैनरियों पर PCB का शिकंजा, 9 से वसूला गया लाखों का जुर्माना

कानपुर न्यूज़: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जाजमऊ की 20 टैनरियों पर शिकंजा कस दिया है. क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी…

Any act of violence will not be tolerated during ensuing Bihar polls: CEC
Top StoriesNov 2, 2025

बिहार चुनावों के दौरान किसी भी प्रकार के हिंसा का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा: सीईसी

लखनऊ: मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) ग्यानेश कुमार ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनावों के दौरान होने वाले किसी…

Trump administration pressures Lebanon to disarm Hezbollah by 2025
WorldnewsNov 2, 2025

ट्रंप प्रशासन ने लेबनान को 2025 तक हिजबुल्लाह को हथियार से वंचित करने के लिए दबाव डाला

अमेरिकी प्रशासन ने लेबनान सरकार पर दबाव डाला है कि वह ईरान समर्थित आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह को हथियारों…

Scroll to Top