Uttar Pradesh

Accused done meeting in hotel of noida before uptet paper leak upns



लखनऊ. यूपीटीईटी (UPTET Paper Leak) पेपर लीक प्रकरण में लगातार आरोपियों को पकड़ जा रहा है. यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में अबतक की जांच से साफ हो गया है कि एक साजिश के तहत 26 अक्टूबर को आरएसएम फिनसर्व नाम की कंपनी को पेपर प्रिंट कराने का ठेका दिया गया था, जिसके पास सुरक्षित तरीके से पेपर छापने का इंतजाम तक नहीं था. साजिश रचने वालों को ये मालूम था कि फिनसर्व के पास सुरक्षित तरीके से पेपर छापने का इंतजाम नहीं है और ये पेपर कुछ छोटी और असुरक्षित प्रेस में छपेंगे.
पेपर लीक कराने वाले सिंडिकेट से जुड़े लोग ऐसी छोटी, असुरक्षित प्रेसों पर मौजूद थे. पेपर इन प्रेसों में छपा और यहीं से पेपर बेचने वालों के हाथ लग गया. यूपी के प्रमुख गैंग्स ने हाथ मिलाया और परीक्षा से कई घंटे पहले ही ये पेपर यूपी के कई शहरों में हज़ारों लोगों के पास पहुंच गया. हालांकि सूत्र बताते हैं कि पेपर छापने का ठेका मिलने से पहले ही संजय उपाध्याय और राय अनूप प्रसाद की एक मीटिंग नोएडा के एक नामी होटल में हुई थी, बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में ही पेपर आउट कराने की साज़िश रची गई. सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात का सीसीटीवी फुटेज भी जांच एजेंसियों के पास आ गया है.

फिनसर्व के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद और परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय.

यूपी एसटीएफ के एडीजी अमिताभ यश भी कहते हैं कि अबतक की जांच में प्रिंटिंग प्रेस से ही पेपर लीक होने की पुष्टि हो रही है. इस पूरे मामले में पेपर छापने का टेंडर हासिल करने वाली कंपनी आरएसएम फिनसर्व के डायरेक्टर राय अनूप प्रसाद और इस परीक्षा को आयोजित कराने वाले परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय उपाध्याय समेत अबतक 34 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी चल रही है. गिरफ्तार आरोपियों को जल्द ही पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी.
गौरतलब है कि 28 नवम्बर को दो पारियों में यूपी टीईटी परीक्षा होनी थी लेकिन पेपर लीक की खबर के बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया. परीक्षा में 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे. खबर के अनुसार टीईटी प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 13.52 लाख और टीईटी उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 8.93 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.

आपके शहर से (लखनऊ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: CM Yogi, Lucknow news, Noida news, Paper Leak, Up crime news, UP police, UPTET, Yogi government



Source link

You Missed

Panic grips government school in Dausa as over 50 students fall sick after consuming mid-day meal
Top StoriesSep 14, 2025

दौसा के सरकारी स्कूल में मिड-डे मील के बाद 50 से अधिक छात्रों के बीमार पड़ने से सरकारी स्कूल में हड़कंप मच गया है।

जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार और जिला परिषद के सीईओ नरेंद्र मीना ने अस्पताल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।…

After Marathas brought under OBC quota, Banjaras now demand inclusion in ST category
Top StoriesSep 14, 2025

मराठाओं को ओबीसी श्रेणी में शामिल करने के बाद, बंजारे अब एसटी श्रेणी में शामिल होने की मांग कर रहे हैं।

महाराष्ट्र सरकार के उस निर्णय के बाद जब उन्होंने हाल ही में हैदराबाद गजट के आधार पर ओबीसी…

Scroll to Top