Keshav Maharaj on ‘ram siya ram’ song: क्रिकेट मैच के दौरान भक्ति संगीत का बजना दुर्लभ है, लेकिन जब केशव महाराज मैदान पर आते हैं, तो स्टेडियम में डीजे को ‘राम सिया राम जय जय राम’ गाना बजाने का विशेष अनुरोध मिलता है. यह अनुरोध कोई और नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका का यह स्पिन गेंदबाज खुद करता है. हाल ही में साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे लोकेश राहुल ने भी महाराज से पूछा था, ‘जब भी आप प्रवेश (मैदान में) करते हैं, तो वे यह गाना बजाने लगते हैं.’
केपटाउन टेस्ट में हुआ था ऐसाकेपटाउन टेस्ट में जब महाराज बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तब एक बार फिर यह गाना बजने लगा और इस दौरान दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली हाथ जोड़ कर खड़े दिखे. ‘साउथ अफ़्रीका 20 लीग में डरबन सुपरजायंट्स की कप्तानी करने वाले महाराज से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने PTI से कहा, ‘यह कुछ ऐसा था, जिसके लिए मैंने मैदान में गाना बजाने वाली महिला से अनुरोध किया था.’
भगवान राम मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत
डरबन में जन्मे भारतीय मूल के क्रिकेटर महाराज के लिए भगवान राम उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं. महाराज ने कहा, ‘भगवान मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत हैं. जब भी मुझे कुछ ऐसा करने का मौका मिलता है, मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ता है और दूसरे खिलाड़ियों का सम्मान भी मिलता है. धर्म और संस्कृति का सम्मान करना महत्वपूर्ण है, लेकिन स्टेडियम में ‘राम सिया राम’ को बजते हुए सुनना अच्छा लगता है.’
टी20 लीग पर कही ये बात
SA20 के दूसरे सीजन के बारे में पूछे जाने पर महाराज ने अपनी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई. महाराज ने कहा, ‘हमारे पास एक संतुलित टीम है. खिलाड़ी असरदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं. हमने पिछले साल वास्तव में अच्छे विकेट देखे थे.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)
Modern facilities merely a dream in Jharkhand’s Budikai village
Jaura Pahan, a resident of Budikai, remarked that schooling is literally an uphill task for the children in…

