Sports

mark butcher said world test championship is destroying longest format of cricket| Mark Butcher: ‘WTC ने टेस्ट क्रिकेट को और बदतर…’, पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने बयान से मचाई सनसनी



Mark Butcher on WTC: इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट बल्लेबाज मार्क बुचर को लगता है कि ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) ने टेस्ट क्रिकेट को फायदे की बजाय नुकसान ज्यादा पहुंचाया है. साउथ अफ्रीका ने हाल ही में न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज के लिए एक कमजोर टीम की घोषणा की है, क्योंकि उसके शीर्ष क्रिकेटरों ने ‘SA20′(घरेलू फ्रेंचाइजी टी20 लीग) के दूसरे सीजन में खेलने के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है. इन दोनों टूर्नामेंट्स की तारीखें टकरा रही हैं. बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दो सीजन खेले जा चुके हैं, जबकि तीसरा सीजन जारी है. 2019 में ICC ने चैंपियनशिप की शुरुआत की थी. 
WTC पर कही ये बात बुचर ने विजडन क्रिकेट के साप्ताहिक पॉडकास्ट पर कहा, ‘उन चीजों में से एक जिसने इसे और भी अनिवार्य बना दिया है. उन्होंने टेस्ट मैच क्रिकेट बचाने के प्रयास के तहत शुरू किया है. वह है वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुद्दा यह है कि आपकी बाइलेटरल सीरीज को फैंस और उसमें खेल रहे दो देशों के खिलाड़ियों की कल्पना पर हावी होना होगा, फिर व्यापक क्रिकेट देखने वाले लोगों की. इसका एकमात्र तरीका यह है कि वे प्रतिस्पर्धी हों. यह हमेशा से ऐसा ही था.’
स्टीव वॉ ने की आलोचना 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(ICC) और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) सहित टॉप क्रिकेट बोर्डों की कड़ी आलोचना की है. दरअसल, क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने दो टेस्ट मैच की सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम में सात ऐसे खिलाड़ियों को जगह दी, जिन्होंने अब तक टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है. 
टेस्ट क्रिकेट और बदतर कर दिया 
बुचर ने कहा, ‘टेस्ट मैच श्रृंखलाएं होती थी और प्रत्येक मैच अपने आप में महत्वपूर्ण था. विचार यह है कि आप पूरी चीज को तीन साल तक विस्तारित करते हैं. मुझे लगता है कि इसे प्रासंगिक बनाए रखने के लिए जो एकमात्र प्रयास किया गया है, उसने इसे और बदतर बना दिया है.’
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

गाय-भैंस में अगर दिखाई दे ये लक्षण, तो पशुपालक हो जाएं सावधान, तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

Last Updated:September 16, 2025, 09:05 ISTAnimal Husbandry Tips: रायबरेली के डॉ इंद्रजीत वर्मा ने गलघोंटू बीमारी के लक्षण,…

Scroll to Top