Sports

full list of players who received national sports award 2023 shami rankireddy chirag Shetty| National Sports Award 2023: मोहम्मद शमी समेत 26 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड, बैडमिंटन जोड़ी को खेल रत्न



Full List of National Sports Award 2023: भारत के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंगलवार(9 जनवरी) को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. क्रिकेटर मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) को अर्जुन अवॉर्ड और बैडमिंटन खिलाड़ियों चिराग शेट्टी(Chirag Shetty) और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी(Rankireddy Satwik Sai Raj) को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार(Khel Ratna Award) से सम्मानित किया गया. शमी को मिलाकर कुल 26 ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्हे अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया.  
चिराग-सात्विकसाईराज को मेजर ध्यानचंद अवॉर्ड बैडमिंटन खिलाड़ियों चिराग शेट्टी(Chirag Shetty) और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी(Rankireddy Satwik Sai Raj) को 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार(Major Dhyan Chand Khel Ratna Award) के लिए चुना गया. उन्होंने 2023 में एशियन गेम्स में अपना और बैडमिंटन में देश का पहला गोल्ड मेडल जीता. इसके अलावा एशियाई चैंपियनशिप और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब भी जीता. यह पुरुष जोड़ी वर्तमान में मलेशिया ओपन सुपर 1000 में खेल रही है और इसलिए समारोह में शामिल नहीं हुई. हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आम तौर पर 29 अगस्त को होने वाले खेल पुरस्कार समारोह को पिछले साल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक हुए हांगझोउ एशियाई खेलों के कारण स्थगित कर दिया गया था. 
शमी ने अवॉर्ड को लेकर जताई खुशी 
टखने की चोट से उबर रहे क्रिकेटर मोहम्मद शमी(Mohammed Shami) सम्मान हासिल करने के लिए समारोह में मौजूद थे. उन्होंने पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में सात मैच में 24 विकेट चटकाए थे और भारत को फाइनल में जगह दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. शमी ने सोमवार रात को खेल मंत्रालय द्वारा इस साल के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार विजेताओं के लिए आयोजित समारोह के दौरान PTI से कहा, ‘मेरा लक्ष्य जहां तक संभव हो खुद को फिट रखना है, क्योंकि अगले दो टूर्नामेंट और सीरीज बड़ी हैं. मैं फिटनेस पर ध्यान दूंगा.’ 
ग्रैंडमास्टर वैशाली को भी अर्जुन अवॉर्ड 
हाल में शतरंज ग्रैंडमास्टर बनीं आर वैशाली को भी अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. वह स्टार ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद की बड़ी बहन हैं. कोनेरू हम्पी और द्रोणावल्ली हरिका के बाद ग्रैंडमास्टर बनने वाली वैशाली देश की तीसरी महिला खिलाड़ी हैं. युवा स्टार पिस्टल निशानेबाज 19 वर्षीय ईशा सिंह भी जकार्ता में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में हिस्सा लेने के कारण समारोह के लिए नहीं पहुंच सकीं. उन्होंने सोमवार को 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम स्वर्ण जीतकर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. 
इन्हें’भी मिला अर्जुन अवॉर्ड 
इस वर्ष अर्जुन पुरस्कार के लिए चुने गए अन्य दिग्गज खिलाड़ियों में पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन और पिछले साल सीनियर चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता पहलवान अंतिम पंघाल, पिछले साल विश्व चैंपियनशिप के कांस्य विजेता मुक्केबाज मोहम्मद हुसामुद्दीन और पैरा तीरंदाज शीतल देवी शामिल थे. हांगझोउ एशियाई खेलों में दो स्वर्ण पदक जीतने वाली शीतल के फोकोमेलिया नामक एक दुर्लभ बीमारी के कारण दोनों हाथ नहीं हैं. वह दोनों हाथों के बिना तीरंदाजी करने वाली पहली अंतरराष्ट्रीय पैरा तीरंदाज हैं. 
सम्मानित खिलाड़ियों की लिस्ट
तीरंदाजी -ओजस प्रवीण देवताले, अदिति गोपीचंद स्वामी एथलेटिक्स – मुरली श्रीशंकर, पारुल चौधरी मुक्केबाजी- मोहम्मद हुसामुद्दीनशतरंज – आर वैशालीक्रिकेट – मोहम्मद शमीघुड़सवारी – अनुश अग्रवाल, दिव्यकृति सिंहगोल्फ – दीक्षा डागरहॉकी – कृष्ण बहादुर पाठक, सुशीला चानूकबड्डी – पवन कुमार, रितु नेगी खो-खो – नसरीनलॉन बॉल्स – पिंकी निशानेबाजी – ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, ईशा सिंह स्क्वाश – हरिंदर पाल सिंह संधू टेबल टेनिस – अयहिका मुखर्जी, कुश्ती – सुनील कुमार, अंतिम पंघाल वुशु – नाओरेम रोशिबिना देवीपैरा तीरंदाजी – शीतल देवीदृष्टिबाधित क्रिकेट – इलूरी अजय कुमार रेड्डीपैरा कैनोइंग – प्राची यादव
उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (नियमित श्रेणी): ललित कुमार (कुश्ती), आरबी रमेश (शतरंज), महावीर प्रसाद सैनी (पैरा एथलेटिक्स), शिवेंद्र सिंह (हॉकी), गणेश प्रभाकर देवरुखकर (मल्लखंभ). 
उत्कृष्ट प्रशिक्षकों के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार (जीवन पर्यंत श्रेणी): जसकीरत सिंह ग्रेवाल (गोल्फ), भास्करन ई (कबड्डी), जयंत कुमार पुशीलाल (टेबल टेनिस). 
जीवन पर्यंत उपलब्धि के लिए ध्यानचंद पुरस्कार: मंजूषा कंवर (बैडमिंटन), विनीत कुमार शर्मा (हॉकी), कविता सेल्वराज (कबड्डी). 
मौलाना अबुल कलाम आजाद (MAKA) ट्रॉफी 2023: गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, अमृतसर (समग्र विजेता विश्वविद्यालय), लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब (प्रथम रनर अप), कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र (द्वितीय रनर अप).



Source link

You Missed

Smoking banned for entire generation, plus tips to stay healthy past age 75
HealthNov 8, 2025

सम्पूर्ण पीढ़ी के लिए धूम्रपान पर प्रतिबंध, 75 वर्ष की उम्र के बाद स्वस्थ रहने के लिए टिप्स

न्यूयू को अब फॉक्स न्यूज़ की खबरें सुनने को मिल गई हैं! फॉक्स न्यूज़ का स्वास्थ्य संवाददाता आपको…

Was Taylor Swift Nominated at 2026 Grammys for ‘Life of a Showgirl’? – Hollywood Life
HollywoodNov 8, 2025

टेलर स्विफ्ट को 2026 ग्रैमी में ‘लाइफ ऑफ एक शोगरल’ के लिए नामांकित किया गया था? – हॉलीवुड लाइफ

टेलर स्विफ्ट एक ऐसी संगीतकार हैं जो व्यवसाय में सबसे अधिक प्रभावशाली, क्रांतिकारी और सम्मानित कलाकारों में से…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

अयोध्या समाचार : कलयुग में भी त्रेता युग जीवंत! अयोध्या से भरत और शत्रुघ्न निकले चित्रकूट, जानें वजह

अयोध्या से भरत और शत्रुघ्न निकले चित्रकूट, कलयुग में भी त्रेता युग जीवंत अयोध्या से आज परंपरा और…

Scroll to Top