Sports

faf du plessis may return in t20 world cup 2024 expressed his feelings in playing icc tournament| Faf du Plessis: T20 वर्ल्ड कप में खेलने की दावेदारी पेश कर रहा 39 साल का बल्लेबाज, कही ये बात



Faf du Plessis, T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों की तारीखों का ऐलान हो चुका है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से होनी है. वहीं, फाइनल मैच 29 जून को खेला जाना है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसी(Faf du Plessis) इस टूर्नामेंट में खेलने की इच्छा जाहिर की है. साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस SA20 के आगामी सीजन में जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स की अगुवाई करेंगे. उनकी कोशिश इस साल जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप(T20 World Cup 2024) में एक बार फिर से नेशनल टीम की जर्सी पहनने पर हैं. 
वर्ल्ड कप पर कही ये बात 
डुप्लेसी ने SA20 लीग की शुरुआत से पहले कप्तानों के प्रोग्राम में T20 वर्ल्ड कप के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘मैं खुद को एक आखिरी मौका देना चाहूंगा. यह पहले चोट से वापसी कर क्रिकेट खेलने के बारे में है,’ उन्होंने आगे कहा, ‘जाहिर है मेरे लिए अभी यह टूर्नामेंट सबसे महत्वपूर्ण चीज है. मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि मैं अच्छा क्रिकेट खेलूं. मेरे लिए खेल में बने रहने का शानदार समय है. हमारे लिए खेल में अभी भी बने रहने का बेहतरीन समय है. इसके बाद हम देखेंगे कि आगे क्या होता है.’
IPL 2023 में जमकर बनाए रन
आईपीएल 2023(IPL 2023) में फाफ डु प्लेसी का बल्ला जमकर बोला. उन्होंने इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर(RCB) के लिए 14 मैचों में 730 रन बनाए. सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में वह दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने 2014 और 2016 T20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की कप्तानी की, लेकिन व्हाइट बॉल क्रिकेट से आधिकारिक तौर पर संन्यास नहीं लेने के बावजूद पिछले दो टूर्नामेंटों में सेलेक्टर्स ने उन्हें नहीं चुना. 
साउथ अफ्रीका के लिए ऐसे रहे हैं आंकड़े
डु प्लेसी ने साउथ अफ्रीका(South Africa Cricket) के लिए 69 टेस्ट मैचों में 10 शतक और 21 अर्धशतकों के साथ 4163 रन बनाए हैं. वहीं, 143 वनडे खेलते हुए उनके बल्ले से 12 सेंचुरी और 35 हाफ सेंचुरी के साथ 5507 रन निकले हैं. टी20 मैचों में उन्होंने 50 मैच खेले हैं और इन मैचों में 1528 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 1 सैकड़ा और 10 अर्धशतक शामिल है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 199 रन है जोकि टेस्ट फॉर्मेट में बनाया था.
(एजेंसी इनपुट के साथ)     



Source link

You Missed

Six woman killed after being hit by train while crossing tracks in UP's Mirzapur
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में रेलवे ट्रैक पार करते समय छह महिलाओं को ट्रेन से टकराने से मौत हो गई

बुधवार को उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के चुनार रेलवे स्टेशन पर एक आ रही ट्रेन ने छह…

Air India’s SFO–Delhi flyers face freezing Mongolia detour after midair snag
Top StoriesNov 5, 2025

एयर इंडिया के एसएफओ–दिल्ली उड़ानों के यात्रियों को मध्य विमान संबंधित खराबी के बाद जमीन से नीचे बर्फीले मंगोलिया के मार्ग में कठिनाई का सामना करना पड़ा

नई दिल्ली: मंगलवार को हुए एक तकनीकी खराबी के कारण एयर इंडिया के सैन फ्रांसिस्को-दिल्ली बोइंग 777 विमान…

Scroll to Top