Franz Beckenbauer Death: पिछले कुछ दिनों में फुटबॉल जगत से दूसरी बड़ी खबर सामने आई है. मारियो जगालो के बाद अब जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर और कोच रहे फ्रांज बेकेनबाउर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. इस दिग्गज ने 78 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है. जर्मन न्यूज एजेंसी डीपीए को दिए एक बयान में परिवारजनों ने कहा, ‘हमें यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि मेरे पति और हमारे पिता, फ्रांज बेकनबाउर का कल, रविवार को अपने परिवार की मौजूदगी में निधन हो गया. हम चाहते हैं कि हमें शांति से शोक मनाने की अनुमति दी जाए और कोई भी सवाल न पूछा जाए.’ बता दें कि बेकेनबाउर ने जर्मनी को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाया.

INTERVIEW | 'IAF has a point in raising concern over ITC’
Global strategic and military analyst, Major General (retd.) Dr SB Asthana exclusively answers significant questions related to the…