नई दिल्ली. UPCET-2021 Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPCET)2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है. यूपीसीईटी 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थी अपने रिजल्ट एनटीए यूपीसीईटी की वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. यूपीसीईटी 2021 का आयोजन एनटीए ने पांच और छह सितंबर को किया था. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड यानी सीबीटी मोड में हुई थी. यूपीसीईटी के जरिए अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, गोरखपुर और हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिर्विटी, कानपुर के साथ साथ यूपी के कई अन्य शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कोर्स में एडमिशन होंगे.
ऐसे चेक करें यूपीसीईटी 2021 का रिजल्ट-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in. पर जाएं.– अब “UPCET 2021 Result” लिंक पर क्लिक करें.-इसके बाद एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें.-अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.-रिजल्ट आपके सामने होगा.
इन कोर्स में होंगे एडमिशन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए द्वारा आयोजित यूपीसीईटी-2021 के जरिए एकेटीयू में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी बायो टेक्नोलॉजी, बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग और बीटेक इन एग्रीकल्चर कोर्स में एडमिशन होंगे. हालांकि एकेटीयू के इन कोर्स में एडमिशन तभी होंगे जब जेईई मेन के स्को्र के जरिए एडमिशन के बाद सीटें रिक्त रह जाएंगी. इसके अलावा एमबीए, बी फार्मा, बी डिजाइन, बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट, बीएफए, एमसीए, एमटेक आदि कोर्स में भी एडमिशन होंगे.
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri : यूपी पोस्टल सर्किल में 10वीं, 12वीं पास के लिए नौकरियां, 81000 तक है वेतनMarks : सिविल सेवा परीक्षा 2020 के मार्क्स जारी, यहां चेक करें टॉपर शुभम, जागृति और अंकिता के स्कोरपढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.
Source link

IIT-Madras retains best engineering college title for 10th yr
Among universities, IISc Bengaluru has bagged the top spot, while Jawaharlal Nehru University (JNU) and Manipal Academy of…