Uttar Pradesh

लड़की पैदा नहीं होने पर पति ने दिया पत्नी को तलाक, नहीं पसंद थे लड़के, बेटी की थी चाहत



हरिकांत शर्मा/आगराःआगरा में पति-पत्नी विवाद और तलाक का एक अनोखा मामला सामने आया है. पत्नी को पति ने इस बात के लिए तलाक दे दिया कि वह केवल लड़के पैदा कर रही थी और पति को लड़की चाहिए थी. इस विवाद की खूब चर्चाएं हो रही है .अक्सर हमारे सामने ऐसे विवाद आते थे जहां महिलाओं को लड़की पैदा होने पर महिलाओं के साथ मारपीट घरेलू हिंसा औऱ तलाक जैसी घटाने सामने आती थी . लेकिन आगरा में यह चर्चित ऐसा पहला मामला है जहां लड़के  पैदा होने पर एक पति ने अपनी बीवी को तलाक दे दिया.

आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर विवाद था कि पति अपनी पत्नी से मांग कर रहा था कि उसे अब बेटी चाहिए. पत्नी का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है. चौथा बच्चा होने से और संकट आ जाएगा. इस बात की भी कोई गारंटी नहीं है कि अगली संतान लड़की ही होगी.विवाद के बाद यह मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा और थाना शाहगंज पुलिस को इस मामले में एफआईआर के आदेश दे दिए गए हैं.

10 साल पहले हुई थी दोनों की शादीबता दें आगरा के शाहगंज की रहने वाली एक युवती का 10 साल पहले मलपुरा के रहने वाले एक युवक से विवाह हुआ था. इसके बाद उनके तीन बच्चे हुए.तीनों लड़के थे, लेकिन पिता की  चाहत थी कि उसके घर में एक लड़की का भी जन्म हो. जिसके लिए उसने अपनी पत्नी से कहा कि मुझे एक लड़की चाहिए. हर बार पत्नी के लड़के हुए.

मामला परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचाअगर लड़का हो गया तो फिर क्या होगा. इसी बात को लेकर पति-पत्नी में काफी विवाद होता रहा. जिसके बाद पति ने पत्नी को छोड़ दिया. इसके बाद यह मामला आगरा के परिवार परामर्श केंद्र में पहुंचा. जहां पर काउंसलर द्वारा दोनों को समझाया गया.लेकिन पत्नी और पति दोनों ही अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे.काउंसलर डॉक्टर अमित गौड़ ने बताया कि परिवार परामर्श केंद्र में करीब 100 से ज्यादा मामले आए. जिसमें एक मामला ऐसा भी आया, जिसमें एक पति अपनी पत्नी से लड़की की मांग कर रहा था. उसका कहना था कि हमारे पास तीन लड़के हैं और अब मुझे लड़की चाहिए. पत्नी ने जब परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए इस बात से इंकार किया, तो पति ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया. पत्नी काफी परेशान होकर परिवार परामर्श केंद्र पहुंची. जहां पर दोनों पक्षों से बैठकर बात की गई. जब कोई बात नहीं बनी तो थाना शाहगंज को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 12:40 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top