Entertainment

TMKOC: When Tappus mischief implicated Jethalal, will Bapujis anger erupt! | TMKOC: जब टप्पू की शरारत ने जेठालाल को फंसाया, क्या फूटेगा बापूजी का गुस्सा!



नई दिल्ली: लोगों को इस टेंशन भरी दुनिया में जब थोड़े हंसी के डोज की जरूरत होती है तो वह कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) देखता है. यही वजह है कि ये शो पूरे 13 साल से  दर्शकों का पसंदीदा शो है. इस सप्ताह की TRP लिस्ट में भी यह सबसे ऊपर है. इस शो के हर किरदार को लोग खूब पसंद करते हैं. टप्पू की शैतानियां लोगों का मनोरंजन करती हैं. इस शो के नए एपिसोड जितने अच्छे होते हैं, उतने ही पुराने एपिसोड भी दिलचस्प होते हैं. आज एक ऐसा ही किस्सा हम आपके सामने लेकर आए हैं.
टप्पू की शरारत, फंसे जेठालाल  
सोशल मीडिया पर ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का एक वीडियो क्लिप सामने आई है. इस क्लिप में बापूजी सोफे पर बैठकर अखबार पढ़ते नजर आ रहे हैं, इतने में टप्पू उनके पीछे छिपकर पेपर के गोले मारता है. पहली बार में जेठा बापूजी की तरफ देखता है, दूसरी बार फिर थोड़ा अजीब तरीके से देखता है. लेकिन कई बार ये गोले लगने के बाद जेठालाल बापूजी पर भड़क जाता है. सोचता है बापूजी को बचपन के दिन याद आ गए.

बापू के गुस्से का शिकार जेठा
इसके बाद जेठालाल काम छोड़कर बापूजी से कहता है कि आप मुझे मारिए बापूजी, ये बात सुनकर बापूजी का गुस्सा भड़क जाता है. वो जेठालाल को फटकार लगा देते हैं. जेठालाल को डांट पड़ने के बाद टप्पू सोफे के पीछे से निकलकर चिल्लाता है, ‘मैंने किया’. ये सीन देखकर लोगों को एक बार फिर पुराना टप्पू और उसकी शरारतें याद आ रही हैं.
पुराने एपिसोड भी मजेदार
टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) लोगों का पसंदीदा शो है. इस शो के नए एपिसोड जितने पसंद किए जाते हैं, उतने ही पुराने एपिसोड को भी पसंद किया जाता है. शो में जेठालाल अक्सर मुसीबतों में फंस जाते हैं और इन्हीं परेशानियों का हल निकालने में एपिसोड खत्म हो जाते हैं. 
इसे भी पढ़ें: Rubina Dilaik ने बिकिनी पहन बीच पर दिए कातिलाना पोज, PHOTOS में दिखा टशन
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें



Source link

You Missed

Mamata visits landslide-hit Mirik, says government ensuring 'round-the-clock relief ops'
Top StoriesOct 14, 2025

ममता ने भूस्खलन प्रभावित मिरिक का दौरा किया, सरकार ने घोषणा की कि वह राहत कार्यों के लिए 24 घंटे काम कर रही है।

दार्जिलिंग: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को दार्जिलिंग जिले के भूस्खलन प्रभावित मिरिक में जाकर…

Scroll to Top