Health

Celery Benefits For Indigestion Acidity Abdominal Pain Colic Spice Ajwain Khane Ke Fayde | Celery: इस एक मसाले से होगा पेट की 3 बड़ी प्रॉब्लम्स का सॉल्यूशन, महज 5 मिनट में पाएं निजात



Ajwain Khane Ke Fayde: आजकल पेट की समस्याओं से काफी लोग परेशान रहते हैं, अगर हाजमा सही न रहे तो डेली लाइफ की नॉर्मल एक्टिविटीज करना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में अजवाइन वो एक मसाला है जो आपके काम आएगा. भारत के तकरीबन तमाम घरों के किचन में अजवाइन का इस्तेमाल जरूर होता है, इसे किसी रेसेपीज में मिला दिया जाए तो उसका स्वाद कई गुणा बढ़ जाता है. लेकिन ये पेट के लिए किस तरह फायदेमंद है.
अजवाइन में पाए जाने वाले पोषक तत्व
अजवाइन को पोषक तत्वों की कोई कमी नहीं होती, यही वजह है कि इसे शरीर के लिए फायदेमंद माना जाता है. इसमें मिनल्स (Minerals), फाइबर (Fibre) और एंटीऑक्सीडेंट (Antioxidant) पाए जाते हैं जो पाचन से जुड़ी परेशानियों (Digestive Problem) को दूर करने में मदद करते हैं. 

अजवाइन के जरिए इन 3 परेशानियों से मिलती है निजात
1. पेट दर्द (Abdominal Pain)जब पेट दर्द हद से ज्यादा बढ़ जाए तो आप अजवाइन का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच अजवाइन को पतीले में रखें और पानी मिला दें. अब कुछ देर तक इसे उबालें और फिर गैस बंद कर लें. अब इसे छन्नी की मदद से छान लें और चुटकीभर काला नमक मिला लें. मिश्रण जब गुनगुना हो जाए तो इसे पी लें, ऐसा करने से पेट दर्द से तुरंत राहत मिल जाएगी.
2. बदहजमी (Indigestion)जब किसी शादी या पार्टी में जमकर खाने के बाद बदहजमी हो जाए तो घबराने की जरूरत नहीं. किचन में अजवाइन निकालें और साबुत अजवाइन को गर्म पानी में जालकर पी जाएं. आपको जल्द राहत मिलेगी और मल त्याग में आसानी होगी.
3. एसिडिटी  (Acidity)एसिडिटी मौजूदा दौर की एक आम समस्या बन चुकी है, ऐसे में अजवाइन आपके लिए किसी रामबाण से कम नहीं है. जब ये दिक्कत आती है तो ऐसा लगता है कि गला जलने लगा है. इसके लिए आप एक चम्मच अजवाइन लें और रातभर पानी में भिगोने से लिए छोड़ दें. अब सुबह जागने के बाद पानी पी जाएं और अजवाइन चबा लें. इससे एसिडिटी दूर हो जाएगी.

Disclaimer: प्रिय पाठक, संबंधित लेख पाठक की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए है. जी मीडिया इस लेख में प्रदत्त जानकारी और सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित समस्या के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

Centre unveils draft Civil Drones Bill 2025 with stricter rules, jail terms up to three years
Top StoriesSep 17, 2025

केंद्र ने 2025 के नागरिक ड्रोन बिल का मसौदा जारी किया, जिसमें कठोर नियम और तीन साल तक की जेल की सजा शामिल है

नई नियमावली के अनुसार, डीजीसीए के महानिदेशक या उनके द्वारा अधिकृत किसी भी व्यक्ति या पुलिस थाने के…

Assam IAS officer Nupur Bora arrested for assets 400 times her known income; Rs 2 crore seized
Top StoriesSep 17, 2025

असम की आईएएस अधिकारी नुपुर बोरा को संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया गया, जो उनके ज्ञात आय से 400 गुना अधिक है; 2 करोड़ रुपये जब्त

गुवाहाटी: असम सिविल सेवा अधिकारी नुपुर बोरा को उनकी ज्ञात आय के अनुपात में उनके पास मौजूद संपत्ति…

comscore_image
Uttar PradeshSep 17, 2025

क्या आपके भी किचन में चींटियां मचा रहीं आतंक? दोबारा नहीं आएंगी नजर, जानें सस्ती और टिकाऊ ट्रिक – उत्तर प्रदेश समाचार

अगर आपके भी किचन में चीटियों ने आतंक मचा रखा है, तो अब परेशान होने की कोई जरूरत…

Scroll to Top