Uttar Pradesh

मऊ में यहां लगता है सबसे सस्ता फूलों का बाजार, बुके और बास्केट की मांग ज्यादा



सुशील सिंह/मऊ: बाजार में अनेकों तरह के फूल और गुलाबों से सजी दुकान सबको आकर्षित कर रही हैं. ऐसे में यदि आप अपने दोस्तों और परिजनों को कुछ उपहार देना चाहते तो फूलों से बेहतर कोई विकल्प ही नहीं हो सकता है. अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए बहुत सारे रंगों के फूल, गुलाब, आर्किड, ग्लैडियोलस इत्यादि के फूल बाजार में उपलब्ध हैं. मऊ जिले के डीसीएसके पीजी कॉलेज के पास लगने वाले फूलों के इस बाजार में चहल पहल दिखने लगी है. इस बाजार में दाम भी अन्य बाजारों से सस्ता मिल जाता है.

यहां फूल लेने वालों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. फूलों की दुकान के संचालक सूरज बताते हैं कि फूलों में विभिन्न रंगों के गुलाब तथा ग्लेडियोलस,आर्किड,चमेली इत्यादि के फूल मौजूद हैं. सूरज बताते हैं कि नव वर्ष आने पर फूलों की खपत ज्यादा होती है. ज्यादातर बुके और बास्केट की ही मांग होती है. वहीं सिंगल गुलाब खरीदने वाले भी बहुत लोग होते हैं.

मिलते हैं कई प्रकार के फूलदुकान संचालक ने बताया कि बुके और बास्केट में ग्लेडियोलस,आर्किड, गुलदाऊंदी जाफरी के फूलों का प्रयोग होता है. इसके साथ ही गुलाब का भी प्रयोग होता है. बुके और बास्केट की ही मांग बहुत ज्यादा होती है. इसमें एक खास तरह के पत्तों का भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसे हम सिलीगुड़ी से मंगाते हैं. यहां पर ये लोग कई वर्षों से फुटपाथ पर ही दुकान लगाते हैं. इन फूलों के बाजार से नव वर्ष पर इनकी कमाई खूब बढ़ जाती है.

ये है बाज़ार का लोकेशनमऊ रेलवे स्टेशन से महज 1 किलो मीटर दूर डीसीएसके पीजी कॉलेज के पास स्थित है फूलों का बाज़ार. वहीं बगल में ही मऊ रोडवेज बस स्टैंड है.
.Tags: Local18, Mau newsFIRST PUBLISHED : January 7, 2024, 21:14 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 17, 2025

एग्जाम टिप्स: अंग्रेजी में पाने हैं छप्परफार नंबर तो गुरुजी के निंजा मंत्र को करें फॉलो, भर-भरकर मिलेंगे अच्छे नंबर – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 17, 2025, 08:51 ISTExam Tips:अध्यापक रवि नारायण केशरी ने बताया कि बोर्ड एग्जाम नजदीक आ गया…

Scroll to Top