Sports

Live क्रिकेट मैच में लड़के ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, इंटरनेट पर इस वीडियो ने मचाई सनसनी| Hindi News



Big Bash League: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इन दिनों बिग बैश लीग 2023-2024 सीजन जारी है. बिग बैश लीग के रोमांचक मैचों के बीच में रोमांस का भी तड़का देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इंटरनेट पर इस वीडियो ने सनसनी मचा रखी है. बिग बैश लीग के लाइव मैच में दौरान एक लड़के ने अपनी गर्लफ्रेंड को सरेआम लाखों दर्शकों की मौजूदगी में प्रपोज कर दिया. इस लड़के ने बीच स्टेडियम में घुटने के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाई.  
क्रिकेट मैच में लड़के ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोजदरअसल, ये वाकया 2 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए बिग बैश लीग मैच का है. मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच ये मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था. लाइव मैच के दौरान अचानक कुछ ऐसा हुआ जिससे हर कोई हैरान रह गया. स्टेडियम में मैच देखने के लिए आए एक लड़के ने अचानक MCG के स्टेडियम में घुटने के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को बड़े ही रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया. सोशल मीडिया पर पलभर में ही ये वीडियो वायरल हो गया.  

(@7Cricket) January 2, 2024

इंटरनेट पर इस वीडियो ने मचाई सनसनी
लाइव मैच के दौरान ये शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के सामने घुटने के बल बैठता है. फिर उसके बाद ये शख्स अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी निकालकर प्रपोज करता है. लड़की यह देखकर हैरानी वाली रिएक्शन देती है और फिर हंसते हुए हां कर देती है. ये शख्स इसके बाद अपनी गर्लफ्रेंड को अंगूठी पहनाता है और उसके माथे को चूम लेता है. शख्स ने गर्लफ्रेंड को गले से भी लगा लिया. मजे की बात ये रही कि ये दोनों ही अलग-अलग टीमों को सपोर्ट कर रहे थे. लड़का मेलबर्न स्टार्स का फैन था, जबकि लड़की मेलबर्न रेनेगेड्स को चीयर कर रही थी. इस मैच में मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 8 विकेट (DLS) से हराया था. ग्लेन मैक्सवेल को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था.  



Source link

You Missed

India's agri universities push for eco-tourism to 'unlock rural wealth'
Top StoriesOct 28, 2025

भारत की कृषि विश्वविद्यालयें ‘ग्रामीण समृद्धि को अनलॉक करने’ के लिए पर्यावरणीय पर्यटन को बढ़ावा देने की कोशिश कर रही हैं।

देहरादून: भारतीय कृषि विश्वविद्यालय संघ (आईएयूए) ने अपनी 14वीं विचार-विमर्श सत्र का समापन देहरादून में किया। इस वर्ष…

Scroll to Top