Sports

bhopal hosts cricket tournament of sanskrit speaking vedic pandits prize includes ayodhya trip| Bhopal Cricket Tournament: क्रिकेट मैदान में धोती-कुर्ता पहनकर उतरे खिलाड़ी, संस्कृत में कमेंट्री; जीतने वाली टीम को ‘अयोध्या ट्रिप



Maharishi Maitri Match Tournament : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हर साल की तरह ही इस साल भी संस्कृत वार्षिक टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है. यह टूर्नामेंट शुक्रवार को मध्य प्रदेश की राजधानी के अंकुर मैदान में शुरू हुआ, जिसमें खिलाड़ी एक दूसरे से संस्कृत में बात कर रहे थे, यहां तक कि अंपायर भी संस्कृत में कमेंट्री करते नजर आए. कमेंटेटर ने संस्कृत भाषा में मैदान पर मैच के बारे में जानकारी देते नजर आए. आध्यात्मिक गुरु महर्षि महेश योगी द्वारा स्थापित संगठन देश के कुछ हिस्सों में वैदिक स्कूल और सेमिनार चलाता है. 
विनर को मिलेगा ‘अयोध्या ट्रिप’वार्षिक टूर्नामेंट के एक आयोजक ने बताया कि पश्चिम के देशों में योग को लोकप्रिय करने में अहम भूमिका निभाने वाले महर्षि महेश योगी की जयंती (12 जनवरी) के मौके पर आयोजित चार दिवसीय आयोजन में विजेता टीम को इस साल अयोध्या जाने का मौका मिलेगा. गौरतलब है कि इसी महीने 22 जनवरी को राम मंदिर का अभिषेक होना है. 
— ANI (@ANI) January 6, 2024
विजेता को मिलेगी इतनी इनामी राशि 
महर्षि मैत्री मैच समिति के सदस्य अंकुर पांडे के अनुसार विजेताओं को 22 जनवरी के बाद अयोध्या भेजा जाएगा. उन्हें 21,000 रुपये का पुरस्कार भी मिलेगा, जबकि उपविजेता को 11,000 रुपये मिलेंगे. पांडे ने कहा कि क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे सीजन में भोपाल की चार सहित 12 टीमें भाग ले रही हैं. एक अन्य आयोजक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य वैदिक परिवार के बीच संस्कृत और खेल भावना को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा, ‘पुरस्कारों के अलावा खिलाड़ियों को वैदिक पुस्तकें और 100 साल का ‘पंचांग’ देकर सम्मानित किया जा रहा है.’
22 जनवरी को रामलला होने विराजमान
राम मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं. पीएम मोदी 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद इस भव्य मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस समारोह में बड़ी संख्या में मेहमानों के पहुंचने का उम्मीद की जा रही है. इसमें तीन से चार हजार साधू-संत होंगे. पीएम मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस समारोह में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम होंगे. 
(एजेंसी इनपुट के साथ)   



Source link

You Missed

India cites Pakistan's 'history of illegal nuclear activity' after Trump's testing claim
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने पाकिस्तान की ‘अक्षरशः अवैध परमाणु गतिविधि की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि’ का उल्लेख किया है ट्रंप के परीक्षण दावे के बाद

पाकिस्तान ने 1998 के बाद से कोई आधिकारिक परमाणु परीक्षण नहीं किया है, जब उसने राजस्थान में पोखरण-II…

Scroll to Top