India vs Australia Women, 1st T20I: भारतीय महिला टीम ने वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज की शानदार शुरुआत की है. मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेला गया सीरीज का पहला मैच भारत ने 9 विकेट से अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम निर्धारित 20 ओवर से 4 गेंद पहले ही 141 रन पर ऑलआउट हो गई. टारगेट के पीछा करते हुए भारत की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना(54 रन) और शैफाली वर्मा(नाबाद 64 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलते हुए टीम को आसानी से जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
मंधाना-स्मृति के बीच 137 रन की पार्टनरशिपटीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 137 रन की बड़ी साझेदारी हुई, जिसने भारत को जीत दिलाई. हालांकि, जीत से कुछ रन पहले ही मंधाना आउट हो गईं. उन्होंने 52 गेंदों में 54 रन की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वहीं, शैफाली वर्मा ने नाबाद रहते हुए 64 रन बनाए. 44 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. जेमिमा रोड्रिग्स 6 रन बनाकर नाबाद रहीं.
तितास साधु ने झटके 4 विकेट
ऑस्ट्रेलिया को 141 रनों पर ऑलआउट करने में तितास साधु की अहम भूमिका रही. उन्होंने 4 ओवर में महज 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वहीं, श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा के खाते में 2-2 विकेट आए. अमनजोत कौर और रेणुका सिंह को 1-1 सफलता मिली. पूजा वस्त्राकार को 2 ओवर में 28 रन देकर बिना किसी विकेट के संतोष करना पड़ा.
ऑस्ट्रेलिया की फ्लॉप रही बल्लेबाजी
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 4 गेंदें रहते 141 रन पर ऑलआउट हो गई. टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. 33 रन के स्कोर पर टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. एलिसे पेरी और फोएबे लिचफील्ड ने पारी को संभालते हुए पांचवें विकेट के लिए 79 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की. लिचफील्ड मात्र 1 रन से अर्धशतक लाग्ने से चूक गईं. वह 49 रन बनाकर आउट हुई. यह ऑस्ट्रेलिया के लिए पांचवां झटका था. इसके बाद एलिसे पेरी ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश जरूरी की, लेकिन वह भी 37 रन बनाकर चलती बनीं. बाकी बल्लेबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके.
SHANTI Bill bulldozed in Parliament not only for ‘TRUMP but also for ADANI’: Congress
Stating that US President Donald Trump has just signed the National Defence Authorisation Act for the US fiscal…

