सर्दियों का मौसम आते ही हमारी डाइट में बदलाव आता है. गरमागरम पकवानों की ओर हमारा रुझान बढ़ जाता है और ऐसे में उबले अंडे एक बेहतरीन विकल्प बन जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में उबले अंडे सिर्फ प्रोटीन के सोर्स ही नहीं हैं, बल्कि आपके स्वास्थ्य के लिए कई अन्य फायदे भी रखते हैं? आइए जानें उन 5 खास कारणों के बारे में, जो आपको सर्दियों में उबले अंडे जरूर खाने चाहिए.
प्रोटीन का पावरहाउस: उबले अंडे प्रोटीन का एक बेहतरीन सोर्स हैं. एक अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है, जो सर्दियों में आपके शरीर को गर्म रखने और मांसपेशियों की मजबूती बनाए रखने में मदद करता है. प्रोटीन आपके इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाता है, जिससे सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसे संक्रमणों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है.विटामिन और मिनरल्स का खजाना: उबले अंडे विटामिन ए, डी, ई, बी12, राइबोफ्लेविन, फोस्फोरस और आयरन जैसे जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. ये पोषक तत्व न सिर्फ आपकी ऊर्जा को बढ़ाते हैं, बल्कि हड्डियों को मजबूत बनाने, आंखों के स्वास्थ्य का ख्याल रखने और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने में भी मदद करते हैं.
वजन को कंट्रोल में मददगार: उबले अंडे में कैलोरी और फैट काफी कम होता है, जबकि प्रोटीन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. प्रोटीन आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है, जिससे आप कम खाते हैं और आपका वजन कंट्रोल में रहता है. सर्दियों में जब हम अक्सर ज्यादा खाने लग जाते हैं, तब उबले अंडे एक हेल्दी स्नैक या नाश्ते का विकल्प बन सकते हैं.
दिमाग का तेज करता है: उबले अंडे में मौजूद कोलीन नामक पोषक तत्व दिमाग के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी होता है. कोलीन मेमोरी, फोकस और कंसंट्रेशन को बढ़ाने में मदद करता है. सर्दियों में जब आलस्य और थकान हावी होने लगती है, तब उबले अंडे आपको एनर्जाइज्ड और माइंडफुल महसूस करा सकते हैं.
आसान और किफायती: उबले अंडे बनाने में बेहद आसान होते हैं. बस कुछ मिनटों में आपका हेल्दी नाश्ता तैयार हो जाता है. साथ ही, अंडे काफी किफायती होते हैं, जिससे हर किसी के लिए उन्हें डाइट में शामिल करना संभव है.
Why Maurice Dubois Is Leaving ‘CBS Evening News’ After John Dickerson – Hollywood Life
Image Credit: Michele Crowe/CBS News Maurice DuBois is bidding “farewell” to CBS Evening News at the end of…

