Uttar Pradesh

कन्नौज की इस झील का होगा कायाकल्प, पक्षी विहार के रूप में होगी विकसित



अंजली शर्मा/कन्नौज. पूरे विश्व में विख्यात कन्नौज जिला अपने इत्र की खुशबू के लिए मशहूर है. ऐसे में जिले में इत्र के साथ-साथ कई ऐसी ऐतिहासिक धरोहर भी बनी हुई है जहां लोग पर्यटन को आते हैं. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कन्नौज में बने लाख बहोसी पक्षी विहार के तर्ज पर काइंट झील का भी सुंदरीकरण किया जा रहा है. जिससे लाख बहोसी पक्षी विहार में आने वाले विदेशी पक्षी इस झील में भी अपना बसेरा कर सकेंगे. साथ ही यहां आए पर्यटकों को एक और सुंदर पर्यटन स्थल देखने को मिलेगा.

3 ग्राम पंचायत को जोड़कर यह बीच में फैली करीब 207 एकड़ में झील को काइंट झील के नाम से जाना जाता है. इस झील को बहुत जल्दी नई रूपरेखा देकर तैयार किया जाएगा. कन्नौज के लाख बहोसी पक्षी विहार के बाद कन्नौज में इस झील के कायाकल्प होने पर यहां पर पर्यटन का क्षेत्र बढ़ेगा और विदेशों से आने वाले पक्षियों को एक और डेरा मिलेगा. वहीं स्थानीय पक्षियों के लिए भी उनको एक नया बसेरा मिल जाएगा.

झील में बढ़ेगा पक्षियों का कुनबा

इस झील के बनने से राज्य में सारस पक्षी के कुनबे को बढ़ावा मिलेगा. वहीं उनकी अच्छी संख्या भी यहां पर देखी जा सकेगी. आसपास के जंगल से वन रोज समेत जंगली जानवरों का बसेरा था. अब वन्य जीवों व पक्षियों का कुनबा यहां पर बढ़ेगा.

पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

जिला भूमि संरक्षण अधिकारी रामकिशोर वर्मा ने बताया कि यह झील करीब 207 एकड़ में है. इस झील में बहुत जल्द कायाकल्प का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इस झील के बनने से यहां के स्थानीय पक्षी सारस को नया घर व नया बसेरा मिलेगा. वहीं यहां पर पर्यटन के विकल्प भी बढ़ेंगे हर साल सर्दियों के मौसम में विदेशी पक्षियों का लाख बहोसी झील में आना होता है. इस झील के कायाकल्प होने के बाद उन पक्षियों को यहां पर भी देखा जा सकेगा.
.Tags: Hindi news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 16:06 IST



Source link

You Missed

Indo-Pacific Should Remain Free From Any Form of Coercion: Rajnath
Top StoriesNov 1, 2025

इंडो-पैसिफिक किसी भी प्रकार के जबरन के बिना रहे, यही है हमारी आवश्यकता: राजनाथ सिंह

नई दिल्ली: इंडो-पैसिफिक क्षेत्र को किसी भी प्रकार के दबाव के बिना खुला, समावेशी और स्वतंत्र रहना चाहिए,…

Scroll to Top