Premature White Hair Problem For Men: कम उम्र में बालों का सफेद होना किसी बद्दुआ से कम नहीं है. शादी से पहले कोई भी नहीं चाहता कि उसको ये परेशानी झेलनी पड़े. जब किसी पुरुष के बाल पकने लगते हैं तो बच्चे उन्हें ‘अंकल’ बुलाने लगते हैं, जिससे काफी शर्मिंदगी और लो कॉन्फिडेंस का सामना करना पड़ता है. कुछ लोग बालों को काला करने के लिए केमिकल बेस्ड हेयर कलर या हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इससे फायदे के बजाए उल्टे नुकसान हो सकता है, क्योंकि ये रफ हेयर का कारण बन जाता है. इसलिए बेहतर है कि आप नेचुरल तरीके ही आजमाएं.
इन 3 घरेलू उपायों की मदद से सफेद बाल करें काले1. मेहंदी और नारियल तेल (Mehndi And Coconut Oil)आप मेंहदी के पत्तों की धूप में कई दिनों तक सुखाने के बाद अच्छी तरह पीस लें और इसमे नारियल तेल मिलाकर उबालें. जब मेंहदी का गहरा रंग नजर आने लगे तो इसे गैस से उतार लें. अब इस मिश्रण के ठंडे होने का इंतजार करें और इसे बालों में लगा लें. कुछ घंटे तक सूखने के बाद बालों को धो लें. कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा.
2. आंवला और नारियल तेल (Indian Gooseberry And Coconut Oil)इस बात से हम सभी वाकिफ हैं कि आंवला (Amla) हमारे बालों के लिए कितना फायदेमंद होता है. इसके अलावा नारियल तेल के कारण बालों की ग्रोथ बेहतर हो जाती है. अगर आप सफेद बालों की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आंवला पाउडर और कोकोनट ऑयल को अच्छी तरह मिला लें. इसके बाद मिश्रण को गैस पर थोड़ा गर्म कर लें. अब रातभर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें. सुबह जागने के बाद बालों पर इसे लगाएं, रेगुलर ऐसा करेंगे तो हेयर डार्क हो जाएंगे.
3. ऑलिव ऑयल और कलौंजी का तेल (Olive Oil And Nigella Oil)अगर 20 से 25 साल की उम्र में ही बालों में सफेदी नजर आने लग जाए तो इसके लिए आप ऑलिव ऑयल और कलौंजी के तेल का इस्तेमाल कर सकते है. आप इन दोनों ऑयल को मिलाकर एक शीशी में बंद कर लें. इसे रेगुलरली बालों की जड़ों से फुल लेथ तक लगाएं और करीब 3 घंटे तक छोड़ दें. आखिर में बालों को माइल्ड शैम्पू की मदद से धो लें.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
All About Cristina Grossu & Their Marriage – Hollywood Life
Image Credit: SRX via Getty Images Greg Biffle and his wife, Cristina Grossu Biffle, died in a plane crash…

