Uttar Pradesh

Ram Mandir News: किस शैली की मंदिर, कहां विराजेंगे कौन भगवान? राम मंदिर के बारे में कितना जानते हैं, बढ़ा लें जेनरल नॉलेज



नई दिल्ली: अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में भगवान रामलला की बहुप्रतीक्षित ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को हीगी. इस दौरान भगवान राम के 5 वर्षीय बाल रूप को दर्शाने वाली मूर्ति रखी जाएगी. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए एक लाख से अधिक भक्तों के अयोध्या आने की उम्मीद है, जिसमें भारत और विदेश से 7,000 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस समारोह में शामिल होंगे. इतना ही नहीं, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वक्त गर्भ गृह में पीएम मोदी के साथ चार अन्य लोग भी मौजूद रहेंगे. दोपहर 12:20 बजे प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. परंपरागत नागर शैली में बने राम मंदिर परिसर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फुट होगी और इसकी चौड़ाई 250 फुट और इसकी ऊंचाई 161 फुट होगी। मंदिर का हर मंजिल 20 फुट ऊंचा होगा और इसमें कुल 392 खंभे और 44 फाटक होंगे. तो चलिए जानते हैं अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर की विशेषताएं.

अयोध्या में निर्माणाधीन श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की विशेषताएं:

1. मंदिर परम्परागत नागर शैली में बनाया जा रहा है.2. मंदिर की लंबाई (पूर्व से पश्चिम) 380 फीट, चौड़ाई 250 फीट तथा ऊंचाई 161 फीट रहेगी.3. मंदिर तीन मंजिला रहेगा. प्रत्येक मंजिल की ऊंचाई 20 फीट रहेगी. मंदिर में कुल 392 खंभे व 44 द्वार होंगे.4. मुख्य गर्भगृह में प्रभु श्रीराम का बालरूप (श्रीरामलला सरकार का विग्रह), तथा प्रथम तल पर श्रीराम दरबार होगा.5. मंदिर में 5 मंडप होंगे: नृत्य मंडप, रंग मंडप, सभा मंडप, प्रार्थना मंडप व कीर्तन मंडप.6. खंभों व दीवारों में देवी देवता तथा देवांगनाओं की मूर्तियां उकेरी जा रही हैं.7. मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से, 32 सीढ़ियां चढ़कर सिंहद्वार से होगा.8. दिव्यांगजन एवं वृद्धों के लिए मंदिर में रैम्प व लिफ्ट की व्यवस्था रहेगी.9. मंदिर के चारों ओर चारों ओर आयताकार परकोटा रहेगा. चारों दिशाओं में इसकी कुल लंबाई 732 मीटर तथा चौड़ाई 14 फीट होगी.10. परकोटा के चारों कोनों पर सूर्यदेव, मां भगवती, गणपति व भगवान शिव को समर्पित चार मंदिरों का निर्माण होगा. उत्तरी भुजा में मां अन्नपूर्णा, व दक्षिणी भुजा में हनुमान जी का मंदिर रहेगा.11. मंदिर के समीप पौराणिक काल का सीताकूप विद्यमान रहेगा.12. मंदिर परिसर में प्रस्तावित अन्य मंदिर- महर्षि वाल्मीकि, महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, निषादराज, माता शबरी व ऋषिपत्नी देवी अहिल्या को समर्पित होंगे.13. दक्षिण पश्चिमी भाग में नवरत्न कुबेर टीला पर भगवान शिव के प्राचीन मंदिर का जीर्णो‌द्धार किया गया है एवं तथा वहां जटायु प्रतिमा की स्थापना की गई है.14. मंदिर में लोहे का प्रयोग नहीं होगा. धरती के ऊपर बिलकुल भी कंक्रीट नहीं है.15. मंदिर के नीचे 14 मीटर मोटी रोलर कॉम्पेक्टेड कंक्रीट (RCC) बिछाई गई है. इसे कृत्रिम चट्टान का रूप दिया गया है.16. मंदिर को धरती की नमी से बचाने के लिए 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रेनाइट से बनाई गई है.17. मंदिर परिसर में स्वतंत्र रूप से सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, अग्निशमन के लिए जल व्यवस्था तथा स्वतंत्र पॉवर स्टेशन का निर्माण किया गया है, ताकि बाहरी संसाधनों पर न्यूनतम निर्भरता रहे.18. 25 हजार क्षमता वाले एक दर्शनार्थी सुविधा केंद्र (Pilgrims Facility Centre) का निर्माण किया जा रहा है, जहां दर्शनार्थियों का सामान रखने के लिए लॉकर व चिकित्सा की सुविधा रहेगी.19. मंदिर परिसर में स्नानागार, शौचालय, वॉश बेसिन, ओपन टैप्स आदि की सुविधा भी रहेगी.20. मंदिर का निर्माण पूर्णतया भारतीय परम्परानुसार व स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है. पर्यावरण-जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. कुल 70 एकड़ क्षेत्र में 70% क्षेत्र सदा हरित रहेगा.
.Tags: Ayodhya, Ayodhya ram mandir, PM Modi, Ram Mandir, RamlalaFIRST PUBLISHED : January 5, 2024, 08:01 IST



Source link

You Missed

Virtusa Foundation Restores Ranglal Kunta Lake in Hyderabad’s Financial District
Top StoriesNov 5, 2025

विर्टसा फाउंडेशन ने हैदराबाद के वित्तीय जिले में रंगलाल कुंटा झील को बहाल किया

हैदराबाद: विर्टूसा कॉर्पोरेशन, एक प्रमुख उत्पाद और प्लेटफ़ॉर्म इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी, अपने फ़िलांथ्रोपिक हिस्से विर्टूसा…

Centre withdraws notice to dissolve Panjab University Senate and Syndicate
Top StoriesNov 5, 2025

केंद्र ने पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट और सिंडिकेट को भंग करने के लिए नोटिस वापस लिया

पंजाब विश्वविद्यालय के छात्रों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए, मंत्रालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ इस…

On eve of Bihar polls, Rahul Gandhi drops 'H files,' alleges major 'vote theft' in Haryana Assembly elections
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने ‘एच फाइल्स’ को ड्रॉप किया, हरियाणा चुनाव में 25 लाख से अधिक वोटों की चोरी का आरोप लगाया

यदि मतदाता सूची खराब है और हमें अंतिम समय पर यह दी जाती है, तो इसका कोई अर्थ…

Scroll to Top