Uttar Pradesh

अमेठी में 8वीं तक के छात्रों को बड़ी राहत, इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, टाइमिंग में हुआ बदलाव



आदित्य कृष्ण/अमेठी: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में कड़ाके ठंड के साथ-साथ सुबह-शाम घना कोहरा भी पड़ रहा है. इसका सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों पर दिखाई दे रहा है. जिसे देखते हुए कई जिलों में स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है. बढ़ती ठंड को देखते हुए अमेठी में क्लास 6 से 8 तक के सभी स्कूल 6 जनवरी तक बंद करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

अमेठी के डीएम राकेश कुमार मिश्र निर्देश जारी करते हुए कहा कि बढ़ती सर्दी को देखते हुए अमेठी में क्लास 6 से 8 वीं तक के सभी स्कूलों में 6 जनवरी तक छुट्टी रहेगी. साथ ही स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने डीएम के निर्देश पर आदेश जारी किया है. अगर कोई स्कूल संचालक इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

5 वीं तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंददअरसल, अमेठी में पिछले कई दिनों से भीषण ठंड के साथ ही शीतलहर चल रही है. भीषण ठंड के चलते जहां जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चुका है तो स्कूलों की छुट्टियों को भी बढ़ा दिया गया है. इसके साथ ही 9 से 12 तक के सभी विद्यालय सुबह 10 बजे से 3.45 बजे तक संचालित करने का भी आदेश जारी किया गया है. 5 वीं तक के सभी विद्यालय पहले ही 15 जनवरी तक बंद है.

स्कूल की टाइमिंग में हुआ बदलावजिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि अत्याधिक ठंड, शीतलहर औरकोहरा को देखते हुए जिले के सभी बोर्ड के कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के स्कूल 6 जनवरी तक बंद रहेंगे. इसके साथ ही कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों का संचालन अग्रिम आदेशों तक सुबह 10 बजे से दोपहर 2.50 बजे तक किया जायेगा. जिला विद्यालय अधीक्षक ने सभी प्रधानाध्यापकों को भी पत्र जारी किया है. इसके साथ ही नियम का पालन करने के भी निर्देश जारी किए हैं.
.Tags: Amethi news, Bad weather, Local18, Uttar Pradesh News Hindi, Weather UpdateFIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 19:15 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

Jhansi News : सुर्खियों में झांसी का ये आयुष्मान आरोग्य मंदिर, पूरे जिले में टॉप कर मचाया तहलका, जानें ऐसा क्या किया?

Last Updated:November 08, 2025, 23:31 ISTJhansi news in hindi : ग्रामीण इलाकों में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्वास्थ्य सेवाओं…

DCGI orders states to enforce revised Schedule M norms, launch inspections of drug units
Top StoriesNov 9, 2025

डीसीजीआई ने राज्यों को संशोधित शेड्यूल एम नियमों का पालन करने और दवा इकाइयों की जांच शुरू करने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली: दवा निर्माण कंपनियों में अच्छे उत्पादन प्रथाओं (जीपीएम) को लागू करने के लिए, भारत के दवा…

Scroll to Top