IND vs SA 2nd Test Highlights : भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (SA vs IND 2nd Test) में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हरा दिया. ये मुकाबला पूरे 2 दिन भी नहीं चल पाया. इसी के साथ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर ली. 
भारत ने 7 विकेट से दर्ज की जीतसाउथ अफ्रीका की कप्तानी संभाल रहे डीन एल्गर (Dean Elgar) ने मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि ये फैसला उनकी टीम पर भारी पड़ गया जो पहली पारी में महज 55 रन पर सिमट गई. इसके बाद भारतीय टीम 153 रन पर ऑलआउट हो गई. फिर मेजबान टीम ने दूसरी पारी में ओपनर ऐडन मार्कराम (106) के शतक की बदौलत 176 रन बनाए जिससे भारत को जीत के लिए 79 रन का मामूली लक्ष्य मिला. भारत ने 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया और सीरीज 1-1 से बराबर की.
रोहित ने धोनी की कर ली बराबरी
पहले टेस्ट मैच में पारी की हार झेलने वाली टीम इंडिया ने सीरीज के दूसरे व अंतिम टेस्ट में कमाल दिखाया. ये मुकाबला पूरे 2 दिन भी नहीं चल सका. अब रोहित शर्मा दिग्गज धोनी के बाद साउथ अफ्रीका की मेजबानी में टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए. हालांकि उनके पास सीरीज जीतकर इतिहास रचने का मौका था लेकिन पहला टेस्ट मैच भारत ने पारी और 32 रन से गंवा दिया. सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया वो मुकाबला 3 दिन में ही खत्म हो गया था.
9 दौरों पर दूसरी बार टेस्ट सीरीज ड्रॉ
रोहित ने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो पिछले आठ मौकों में सिर्फ एक बार हुई है. धोनी की कप्तानी में 2010-11 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी. उसके अलावा भारत ने 1992-93, 1996-97, 2001-02, 2006-07, 2013, 2018 और 2021-22 में टेस्ट सीरीज गंवाई थी. 
                HIV tansmission to Thalassemia children in Jharkhand exposes gaps in India’s blood banking system: Advocacy group
NEW DELHI: Expressing shock over the transmission of HIV to six thalassemia children in Jharkhand through blood transfusion,…
