Uttar Pradesh

Taaj Nature Park: ताज नेजर पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे ये विदेशी प्लांट्स, पर्यटकों को कराएंगे गुड फील!



हरिकांत शर्मा/आगराः नए साल पर मोहब्बत के शहर आगरा घूमने आने वाले पर्यटकों को अच्छा फील करने के लिए आगरा वन विभाग ने ताज नेचर वॉक पार्क में सीजनेबल प्लांट्स लगाने का काम शुरू कर दिया है. अलग-अलग 25 से 30 किस्म के रंग-बिरंगे कलर और फूलों के पौधे लगाए जा रहे हैं. यह देखने में बहुत खूबसूरत लगते हैं. ये नन्हें पौधे पर्यटकों के साथ-साथ प्रकृति से प्यार करने वाले लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं.

आप भी मोहब्बत के शहर आगरा घूमने आ रहे हैं तो सिर्फ ताजमहल, आगरा किला और अन्य स्मारकों का दीदार करके वापस मत लौट जाइएगा. ताजमहल पूर्वी गेट के नजदीक ताज नेचर वॉक पार्क है. जो आपको प्रकृति के और करीब लेकर जाता है. यहां से ताजमहल देखने का नजारा भी बेहद खूबसूरत है.

ताज नेचर वॉक पार्क को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की तरफ से डेवलप किया जा रहा है. इसी क्रम में ताज नेचर पार्क के अंदर सर्दी के मौसम में तरह-तरह के रंग-बिरंगे फूल देने वाले सीजनेबल पौधे लगाए जा रहे हैं. इनकी संख्या 25 से 30 है, जो अलग अलग किस्म के हैं. ये पौधे बेहद महंगे हैं और वदेशी किस्म के हैं.

खूबसूरत और रंग-बिरंगे फूलROF रेंज ऑफ़िसर दिशा सिंह बताती हैं कि इन पौधों से बेहद खूबसूरत रंग के फूल निकलते हैं. गुलदावरी ,साल्विया, सिलोसिया ,बेगोनिया, पेंजी, सबल इटोनिया, डायन्थस ,बर्वेना प्लांट्स यह सभी ऐसे प्लांट्स विदेशों में उगाए जाते हैं, जो अब आगरा ताज नेचर पार्क की खूबसूरती बढ़ा रहे हैं. इनसे निकलने वाले रंग-बिरंगे फूल बेहद मनमोहक होते हैं, जो लोगों को प्रकृति से जोड़ते हैं.

बेहद प्यार ताज व्यू प्वाइंटअगर आप ताजमहल की खूबसूरती को अलग-अलग एंगल से निहारना चाहते हैं तो ताज नेचर वॉक पार्क आना मत भूलिए. यहां ताजमहल को निहारने के लिए बेहद मनमोहक ताज व्यू प्वाइंट बने हुए हैं. सबसे खास शाहजहां और मुमताज फोटो प्वाइंट से ताजमहल बेहद खूबसूरत दिखाई देता है. हालांकि कम ही लोगों को ताज नेचर वॉक पार्क के बारे में पता है, लेकिन जिन लोगों को पता है वह इस पार्क में आना नहीं भूलते.
.Tags: Agra news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : January 4, 2024, 11:36 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

मैं साजिश का शिकार हूं, माफिया ने रचा प्लान…, 100 करोड़ प्रॉपर्टी केस में बोले निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला

उत्तर प्रदेश में 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति के आरोप में निलंबित डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने पहली…

32% of candidates in Bihar Phase 1 polls face criminal cases; Left parties top list
Top StoriesNov 6, 2025

बिहार के चरण 1 चुनावों में 32% प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, लेफ्ट पार्टियों ने सबसे अधिक सूची बनाई है।

बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में 6 नवंबर को प्रत्याशियों के बीच लगभग 32% प्रत्याशी ने खुद…

Scroll to Top