Health

Premature White Hair Problem Solution How To Make it Dark Safed Baal kaise honge Kaale | कॉलेज जाने की उम्र में बाल होने लगे सफेद, जानिए वापस कैसे आएगा जवानी वाला लुक



White Hair Problem Solution: अगर किसी 25 से 30 साल के युवा के सिर पर पहली बार सफेद बाल लिखने लग जाएं तो टेंशन होना लाजमी है, तो वो इस सोच में पड़ जाता हैं कि इतनी कम उम्र में ऐसा क्यों हो रहा है. कई बार इसके पीछे जेनेटिक कारण हो सकते हैं जिनसे बच पाना तकरीबन नामुमकिन है, लेकिन अक्सर हमारी लाइफस्टाइल की कुछ गलतियां इसके पीछे जिम्मेदार होती है. आइए जानते हैं कि कम उम्र में बाल पकने की क्या-क्या वजहें हो सकती हैं और इससे बचना कैसे संभव है.
कम उम्र में बाल सफेद होने के कारण-अनहेल्दी डाइट-बेवजह की टेंशन-विटामिन और मिनरल्स की कमी-अनहेल्दी डाइट का सेवन-केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का यूज-शराब और सिगरेट का सेवन-जेनेटिक कारण
बालों को पकने से कैसे बचाएं?
1. शैम्पू के रोजाना इस्तेमाल से बचेंअगर आप रोजाना शैम्पू का इस्तेमाल करते हैं, तो आज ही ऐसा करना बंद कर दें. इसकी जगह माइल्ड और ऑर्गेनिक शैम्पू को यूज करें. आमतौर पर शैंपू और कंडीशनर में केमिकल होते हैं जो पिगमेंट प्रोडक्शन को प्रभावित करते हैं और बालों के सफेद होने का कारण बनते हैं.
2. हेल्दी फूड्स खाएंअगर आप ज्यादा ऑयली, फास्ट और जंक फूड्स खाएंगे तो जाहिर से बात है कि बालों को अंदरूनी पोषण नहीं मिलेगा और बाल कम उम्र में ही सफेद होने लगेंगे. ऐसे में जरूरी है कि आप विटामिन बी-12 युक्त फल और हरी पत्तेदार सब्जियां ज्यादा खाएं
3. केमिकिल युक्त हेयर ऑयल से बचेंआजकल बाजार में ऐसे हेयर ऑयल मौजूद हैं जिसमें केमिकल की मात्रा होती है, कई बार हम कुछ खुशबूदार तेल को बालों में लगाते हैं जिससे पोषण नहीं मिल पाता इसकी जगह बादाम, नारियल और जैतून जैसे तेलों को सिर पर लगाएं
4. सिगरेट और शराब से बना लें दूरीसिगरेट और शराब से न सिर्फ हमारे फेफड़ों और लिवर को खराब करता है, बल्कि ये बालों को भी दुश्मन है इससे बाल जल्दी सफेद और कमजोर होते हैं. इन बुरी आदतों को जितनी जल्दी छोड़ दिया जाए उतना ही अच्छा है. 
5.बेवजह तनाव न लेंबालों के सफेद होने का एक बड़ा कारण है बेवजह की टेंशन, कई बार सिचुएशन हमारे कंट्रोल में नहीं होता, लेकिन हम बार-बार उसके बारे में सोचकर तनाव को दावत देते हैं. अगर आप खुशमिजाज रहेंगे तो इसका पॉजिटिव असर बालों पर भी पड़ेगा. 

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

authorimg
Uttar PradeshDec 16, 2025

यूपी मे घने कोहरे के साथ शीतलहर का अटैक, कानपुर-बलिया समेत इन 22 जिलों में अलर्ट जारी, पड़ेगी भयंकर ठंड

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. लगातार तीसरे दिन भी प्रदेश के अलग-अलग शहरों में…

Scroll to Top